पूरनपुर और शेरपुर कला में बड़ी धूमधाम के साथ निकल गया जुलूस से मोहम्मदी

पूरनपुर और शेरपुर कला में बड़ी धूमधाम के साथ निकल गया जुलूस से मोहम्मदी

 

पैगंबर ए इस्लाम हजरत मुहम्मद सल्लाहो अलैहि वसल्लम  के जन्मदिन के मौके पर पूरे जिले भर में जुलूस निकले गए। पूरनपुर और शेरपुर कलां में जुलूसे मोहम्मदी बड़े ही अदबो-एहतेराम के साथ गुरुवार को निकला। इस अवसर पर सरकार की आमद मरहबा की सदाएं पूरे जुलूस के मार्ग पर गूंजती रही। लियाक़त अली उर्फ भूरे भाई की क़यादत  में जूलूस का अनेक स्थानों पर स्वागत हुआ।
इस मौके  नात पढ़ने वाली अंजुमनों ने शिरकत करते हुए उलेमाओं ने तक़रीरें पेश कीं और मुसलमानों को तालीम पर कड़ी तवज्जो देने की बात कही। मौलाना आमिर रज़ा खान ने अपनी तक़रीर से  लोगों में जोश भर दिया। साथ ही तक़रीरें माहौल को इश्के रसूल से रूबरू करा रही थीं। बता दे कि लूनर कैलेंडर यानी अरबी महीने के माहे रबी उल अव्वल की 12 तारीख को ईद मिलादुन्नबी मनाई जाती है। जुलूस के दौरान किसी भी अनहोनी से निपटने के लिए प्रशासन ने पुख्ता इंतिज़ाम किये थे। जुलूस की शुरुआत लाइनपार शेरपुर रोड से हुई जो स्टेशन रोड होती हई ब्लॉक स्थित सबरी अहाते में खत्म हुआ।जगह जगह पर शर्बत की स्बीलें, हलवा, पानी सहित मुख्तलिफ खाने पीने की चीजों को तक़सीम किया गया। हाफिज नूर अहमद रज़ा, 
ज़िला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि और समाजसेवी संजय खान, पूर्व चेयरमैन, मुन्ने मियां अंजना, आकिल खान अजीजी, तौफ़ीक़ कादिरी, नादिर रज़ा बरकाती, रेहान रज़ा खान, लाईक अहमद, हशमुद्दीन खान, मुमताज़ खान, 
अरशद खान आदि जुलूस में शामिल थे। तहसील क्षेत्र के कस्बे शेरपुर कलां में भी जुसूसे मोहम्मदी बहुत शानो शौकत से निकाला गया। यहां भी बीच बीच मे लँगरदारी का इंतिज़ाम किया गया था उलेमाओं ने पैगम्बर से जुड़ी तक़रीरें कीं। पुलिस मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी अंजाम देती नज़र आई। सपा नेता हाजी रियाज़त नूर खान ने जुलूस का स्वागत किया। नौजवानों में खास जोश देखा गया। जुलूस जामा मस्जिद से शुरु होकर वहीं पर समापन हुआ। जामा मस्जिद के इमाम मौलाना अब्दुल वाहिद ने जुलूस का नेतृत्व किया। मुफ़्ती हैदर हुसैन नियामि, कारी वजहुल कमर, मौलाना हामिद रज़ा, मौलाना आलिम रज़ा, मौलाना वासिल ज़फ़र, हाफिज आसिफ, हाफिज अरशद, मौलाना हशमत, हाफिज अनीस, हाफिज अली अहमद जुलूस की रौनक़ थे जो नातों और तकरीरों से माहौल खुशनुमा बनाया l