युगल किशोर गर्ग के सिर पर ही रहेगा अग्रवाल महासंघ का ताज, समन्वय बैठक में बनी सहमति

ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बडौत | अग्रवाल महासंघ दो फाड होने
से बचा |समाज के वरिष्ठ और गणमान्यों ने निभाई मुख्य भूमिका | समाज के दो फाड होने की चिंता और परेशानी अब नहींं झेलनी होगी | कोई नहींं रहेगा कार्यवाहक अध्यक्ष | युगल किशोर गर्ग को ही सभी ने अध्यक्ष के रूप में स्वीकारा |
अग्रवाल महासंघ के गणमान्य व वरिष्ठ पदाधिकारियों की समन्वय बैठक महासंघ के पूर्व प्रधान जय कुमार गोयल के प्रतिष्ठान पर सम्पन्न हुई, जिसमे समाज को एकजुट करने के लिए सभी ने सुझाव रखे तथा सहमति बनी कि, युगल किशोर गर्ग ही इस वर्ष के प्रधान रहेंगे एवम् उन्हीं के नेतृत्व में समाज को एक जुट करते हुए शोभा यात्रा व होली मिलन व अन्य सभी कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न कराए जाएंगे।
समन्वय बैठक में ब्रह्म सिंह गोयल, डॉ योगेश जिंदल, साधुराम जिंदल, सत्यनारायण अग्रवाल, हरीश मोहन, राम अवतार गोयल, अशोक मित्तल, प्रेमचंद कुच्छल,मनोज गोयल चांद राधेश्याम गुप्ता, सुभाष अग्रवाल की मौजूदगी में सर्वसम्मति बनी, जिससे समाज की एकजुटता बनी रह सकी |