संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सांसद ने की मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा
संसदीय क्षेत्र के समग्र विकास के लिए सांसद ने की मुख्यमंत्री से विस्तृत चर्चा
- ••स्वीकृत योजनाओं पर शीघ्र कार्य होने, जेवी कालेज को विश्वविद्यालय में अपग्रेड करने की मांग
••मोदी नगर में सैनिक स्कूल तथा निवाडी, किनौनी व सिवाल खास में केन्द्रीय विद्यालय की मांग
••कासिमपुर खेडी तक मैट्रो ट्रेन तथा किसानों के गन्ना भुगतान की भी मांग
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत | स्थानीय सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र के बहुमुखी विकास के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में मुलाकात कर करीब डेढ़ दर्जन विकास योजनाओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की |
गत दिवस मुख्यमंत्री के लखनऊ स्थित आवास पर योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर क्षेत्र के लोकसभा सांसद डॉ सत्यपाल सिंह ने जनपद बागपत सहित अपने क्षेत्र की विधानसभा सीट मोदीनगर के लिए भी विकास के 18 योजनाओं पर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराने अथवा नये कार्यों को शुरू कराने के संबंध में चर्चा के दौरान ही परशुरामेश्वर मंदिर के लोकार्पण के लिए भी आमंत्रित किया |
मुख्यमंत्री से उन्होंने यमुना में आई बाढ के मद्देनजर बाढ़ग्रस्त क्षेत्रों में ठोकरे लगाये जाने व किसानों भाइयों को उचित मुआवजा दिये जाने के लिए निवेदन किया तथा मीतली में स्वीकृत मेडिकल कॉलेज के निर्माण का कार्य भी जल्द से जल्द शुरू कराने की बात कही l
जन आकांक्षा के मद्देनजर सांसद ने जनता वैदिक कॉलेज, बड़ौत को विश्वविद्यालय स्तर पर अपग्रेड करने तथा गंगा एक्सप्रेस वे को छपरौली में यमुना नदी पुल तक बढ़ाया जाने की बात भी मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान की गई | भुगतान न होने से परेशान किसानों की पीड़ा समझते हुए सांसद ने मोदी व बजाज समूह द्वारा गन्ने का भुगतान जल्द किये जाने ,बागपत में बस अड्डे का निर्माण जल्द किये जाने, बागपत चीनी मिल की क्षमता को तीन गुना बढाने, जिले मेंऔद्योगिक पार्क क्षेत्र सृजित करने के लिए मुख्यमंत्री से कहा गया l
मोदीनगर में सैनिक स्कूल , निवाडी, किनौनी तथा सिवालखास क्षेत्र में एक एक केंद्रीय विद्यालय की मंजूरी और फिर जल्दी ही निर्माण कार्य की शुरुआत की उम्मीद के साथ ही बागपत में एक अंतर्राष्ट्रीय शूटिंग रेंज, ग्राम दाहा में बालिका कॉलेज और इंटर कॉलेज फुलेरा को डिग्री स्तर पर अपग्रेड करने के लिए तेजी से प्रयास तथा दिल्ली से कासिमपुर खेड़ी तक मेट्रो ट्रेन व आरआरटीएस की मांग भी सांसद ने मुख्यमंत्री से की |
बागपत की मुख्य सड़कों का जल्द से जल्द चौड़ीकरण करने , नैथला-लुहारी-बोहला,बडौत-बिनौली- मेरठ, बागपत-मुरादनगर, अमीनगर सराय मोड़-पूरा महादेव, ककड़ीपुर से -ग़ाज़ियाबाद बॉर्डर तक नहर की पटरी जैसे मुख्य मार्गों के चौडीकरण तथा गन्ना विभाग से लोकसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक सड़कें बनाये जाने सहित कमाला स्टेडियम का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू कराने को लेकर मुख्यमंत्री से अनुकूल माहौल में चर्चा होती रहीl इस दौरान चंदनहेड़ी में आश्रम पद्धति स्कूल का निर्माण कार्य जल्द से जल्द शुरू किये जाने की उम्मीद भी मुख्यमंत्री से की गई l
परशुरामेश्वर मंदिर के लोकार्पण का दिया आमंत्रण
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के लोगों की आस्था का केंद्र तथा परशुराम की तपस्थली के रूप में प्राचीन समय से विख्यात पुरा महादेव मंदिर के निकट ही बनाए जा रहे मंदिर के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया गया | वहीं क्षेत्र के लोगों को उम्मीद है कि, सांसद के आमंत्रण को मुख्यमंत्री सहर्ष स्वीकार करेंगे | इसबीच मंदिर समिति ने भी निर्माण कार्यों में और भी तेजी लाने का निर्णय लिया है |