शिविर में 20 महिलाएं और 3 पुरूषों ने कराए परिवार नियोजन आप्रेशन , एसीएमओ ने किया निरीक्षण

संवाददाता शशि धामा
खेकडा । सीएचसी पर शुक्रवार को नसबंदी कैम्प में तीन पुरुष और 20 महिलाओं के आपरेशन हुए। इस दौरान सीएचसी पर एक बालक का जन्म बडे आपरेशन से हुआ।एसीएमओ ने शिविर का निरीक्षण किया।
शुक्रवार को सीएचसी पर जिला अस्पताल की टीम के डा उमेश, डा अमित व अरविंद ने पहुंचकर आपरेशन किए। महिला चिकित्साधिकारी डा प्रियंका कसाना और डा प्रगति अग्रवाल ने टीम का सहयोग किया।
अधीक्षक डा मुकेश कुमार ने बताया कि ब्लाक क्षेत्र भर से 20 महिलाओं और 3 पुरूषों की नसबंदी की गई। एक बालक का जन्म आपरेशन से हुआ। एसीएमओ डा. मुरली मनोहर भदौरिया ने सीएचसी के साथ शिविर का निरीक्षण किया। शिविर में बीसीपीएम शशि चौधरी, आरिफा तबस्सुम, प्रशांत, प्रिया राज, जरीना, संजीव सांगवान, प्रदीप, अंकुर, नफीस, सुजीत, ज्योति, दीपा आदि स्वास्थ्य कर्मियों ने सहयोग किया। क्षेत्र भर की आशा कार्यकत्रियों का विशेष सहयोग रहा।