विडियो वायरल,ग्रामीणों से परेशान महंत ने दी गाँव छोडकर हरिद्वार जाने व आत्महत्या की धमकी

बागपत। माता काली का दो माह से अनुष्ठान कर रहे पुजारी का विडियो हुआ वायरल।अनुष्ठान के दौरान गाँव वाले रात्रि में देते हैं धमकी व करते हैं गाली गलौज। महंत ने दी हरिद्वार में जाकर आत्महत्या करने की धमकी। 

थाना दोघट क्षेत्र के गाँव ईदरीशपुर के एक आश्रम में महंत देवेंद्र गिरि पिछले कई वर्षों से पूजा पाठ कर रहे हैं। वायरल वीडियो में महंत ने बताया कि, वह पिछले दो माह से मां काली का अनुष्ठान कर रहे हैं तथा इस दौरान अन्न का भी परित्याग किया हुआ है। रात्रि में गांव के कुछ लोग, जिनके नाम भी महाराज बता रहे हैं, उसे फोन कर उल्टी सीधी बातें कर परेशान करते हैं। 

महंत ने आरोप लगाया कि, उनके फोन काल व वार्ता से अनुष्ठान भंग हो गया है तथा उसे मार डालने तक की धमकी भी दी जा रही है, जिसके चलते वह गाँव छोडकर हरिद्वार जाएगा तथा जूनागढ अखाड़े में भी अपनी बात रखेगा। विडियो में आत्महत्या की भी धमकी संत द्वारा दी जा रही है। 

इस बीच शनिवार को थाना समाधान दिवस में भी महंत देवेंद्र गिरि ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है, जिसपर उपनिरीक्षक हरबीर सिंह को एक सप्ताह के भीतर कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं। वहीं पता यह भी चला है कि, महंत को जब अति अगाध प्रीति या पूजा का खुमार चढता है, तो वह दीवार, पूजा स्थल आदि में जोर जोर से सिर पैर मारने पटकने लगता है और उनसे चोटिल भी हो गया है। सूत्रों ने बताया कि, अब संत ने पूजा अनुष्ठान आदि के लिए लिखित अनुमति के लिए भी प्रार्थना पत्र दिया है।