भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान के सम्मान में परिचय बैठक का आयोजन

भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान के सम्मान में परिचय बैठक का आयोजन

मवाना। बृहस्पतिवार को  मवाना नगर पालिका के गेस्ट हाउस में भारतीय जनता पार्टी व राष्ट्रीय लोकदल के बिजनौर लोकसभा क्षेत्र से संयुक्त सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान के सम्मान में परिचय बैठक का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने की तथा संचालन जिला मंत्री सुनील पोसवाल ने किया कार्यक्रम का शुभारंभ भारत माता की जय व वंदे मातरम के उद्घोष के साथ किया गया । जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा ने सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान का उपस्थित जिला पदाधिकारी , सभी मंडलों के अध्यक्ष,  शक्ति केंद्र संयोजक ,शक्ति केंद्र प्रभारी, मंडल प्रभारी सभी से परिचय कराया । साथ ही उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता इस चुनाव में घर-घर जाकर बिजनौर लोकसभा के चुनाव को जीतने का काम करेगा तथा यहां चुनाव चिन्ह हैंड पंप पर वोट डलवाने का काम करेगा क्योंकि हमारे लिए हमारे शीर्ष नेतृत्व का आदेश ही हमारे लिए सर्वोपरि है इधर हम हैंड पंप का बटन दबाएंगे उधर एनडीए गठबंधन के द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  के सम्मान में 400 पार का सपना साकार होगा । इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सरकार में जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक ने कहा कि हमारी पार्टी कार्यकर्ता आधारित पार्टी है आज हम जो भी कुछ हैं वह सब कार्यकर्ताओं की वजह से हैं 2022 के विधानसभा चुनाव में हमें 107000 वोट मिले थे हमारा लक्ष्य 2024 के चुनाव में डेढ़ लाख वोट हासिल करना है तथा तीसरी बार देश में मोदी सरकार बनानी है। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष शिवकुमार राणा व जल शक्ति राज्य मंत्री दिनेश खटीक के द्वारा बुके देकर सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान का स्वागत किया गया साथ ही इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सचिन कौशिक मवाना नगर पालिका अध्यक्ष अखिल कौशिक सभी मंडल अध्यक्षों, सभी जिला पदाधिकारी, सभी ब्लॉक प्रमुखो व पदाधिकारी द्वारा फूल माला पहना कर सांसद प्रत्याशी चंदन चौहान का भव्य स्वागत व अभिनंदन किया गया । इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ब्रह्म सिंह गुर्जर, योगेश गुर्जर ,नितिन पोसवाल जिला महामंत्री समीर चौहान ,विधानसभा प्रभारी विकास पवार, संयोजक सोमनाथ पपनेजा, कमल त्यागी, सौरव शर्मा, सोनू त्यागी, संजय शर्मा ,नीरज गोयल, विपेन्द्र सुधा वाल्मीकि, सत्येंद्र काकरान ,हरिओम शर्मा, सचिन अग्रवाल, विकास धामा, विनोद गुप्ता ,नवीन रस्तोगी, सलमा, योगेंद्र जाटव ,मनीष शर्मा, आदित्य गोयल, चौधरी अमरजीत आदि उपस्थित रहे । इसके उपरांत गार्डन सिटी मंडप में राष्ट्रीय लोकदल व भाजपा के द्वारा बड़ी रैली का आयोजन किया गया जिसमें हजारों की संख्या में  क्षेत्र के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।