हजारों श्रद्धालुओं ने फिरोजपुर शिव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया
जल चढ़ाने के लिए लाइन में लगे श्रद्धालु, पुलिस प्रशासन रहा पूरी तरह अलर्ट चप्पे चप्पे पर रही नजर
बहसूमा। रामराज क्षेत्र के के सैफपुर फिरोजपुर में स्थित महाभारत कालीन सिद्धपीठ शिव मंदिर में शुक्रवार की सुबह से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लंबी-लंबी कतारे लग गई तथा शिवभक्तों व हरिद्वार से गंगाजल लेकर आए कांवड़ियों ने बड़ी श्रद्धापूर्वक व विधि विधान से अपने आराध्य करते हुए शिवलिंग पर पीले फूल, धतूरा, भांग, फल, फूल, दूध आदि भोग लगाते हुए जलाभिषेक किया तथा अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की पूजा अर्चना के दौरान मंदिर में हर हर महादेव, बम बम भोले तथा ओम नमः शिवाय के जयकारों से संपूर्ण वातावरण भक्तिमय बना रहा।वही श्रद्धालुओं की सुविधा व मेरठ पौड़ी राजमार्ग पर रुक-रुक कर लग रहे जाम को खुलवाकर यातायात सुचारू रखने के लिए समिति सदस्य व पुलिस प्रशासन को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बता दे की फाल्गुन मास की चतुर्दशी पर शुक्रवार को हजारों श्रद्धालुओं ने फिरोजपुर महादेव मंदिर में भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया मंदिर में सुबह से ही जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की भीड़ लगी रही सुरक्षा के लिए मंदिर के प्रांगण में पुलिस प्रशासन अलर्ट रहा शुक्रवार को हजार श्रद्धालुओं ने भगवान आशुतोष का जलाभिषेक किया फाल्गुन मेला शनिवार को खत्म होगा महादेव मंदिर में बृहस्पतिवार शाम से ही कांवड़ियों और श्रद्धालुओं की लाइन लगनी शुरू हो गई थी शिव भक्तों ने रात भर भगवान शिव का जलाभिषेक किया शुक्रवार शाम तक मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक हुआ मंदिर और मेला परिसर में सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मी तैनात रहे। थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार ने मंदिर परिसर का निरीक्षण किया उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को ड्यूटी के दौरान किसी भी प्रकार के लापरवाही नया बरतने के निर्देश दिए मेले में आए श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए बनाए गए कंट्रोल रूम में भी निगरानी की गई। मंदिर और मेले में शादी वर्दी में पुलिसकर्मी तैनात रहे। शिव भक्तों ने बड़े श्रद्धापूर्वक वह विधान से अपने आराध्य भगवान शिव माता पार्वती की पूजा अर्चना की। महाशिवरात्रि को लेकर महिलाओं में खाता उत्साह देखा गया हजारों की संख्या में महिलाओं ने भी भगवान शिव की आराधना कर अपने व अपने परिवार की सुख समृद्धि के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। शिवालयों में पूरे दिन भर श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा। नन्हे मुन्ने कांवडिए तथा लेट कर कांवड लाने वाले भोले लोगों का आकर्षण का केंद्र रहे।इस दौरान लोगों ने मंदिर परिसर में लगने वाले मेले में जमकर खरीदारी की मंदिर परिसर में आयोजित भंडारे में हजारों शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। व्यवस्था बनाने के लिए सुरक्षा की दृष्टि से भारी पुलिस बल तैनाद रहा थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार पुलिस फोर्स के साथ मेला परिसर में तैनात रहे।