भ्रष्टाचार से कराह रहा है विकास खंड भनवापुर
संवाददाता पंकज श्रीवास्तव
जनपद:- सिद्धार्थनगर( यूपी)
डुमरियागंज तहसील अंतर्गत भवापुर विकासखंड में इस समय चल रहे मनरेगा कार्यों को लेकर मीडिया की सुर्खियों में हमेशा बना रहता है। ताजा मामला ग्राम रमवापुर उर्फ नेबुआ का है यहाँ कार्य सिर्फ कागजों में ही चल रहा है।मनरेगा कार्य मोबाइल फोन से रोजगार सेवक से जब पुंछा गया तो उन्होंने बताया कि इस समय कहीं कोई भी कार्य नहीं चल रहा है हम आपसे बाद में बात करते हैं, लगभग 01घंटे बाद पुनः फोन लगाकर रोजगार सेवक ने बताया कि हम खेत में खाद बोने चले गए थे । रोजगार सेवक से जब मजदूरों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 36 श्रमिक थे आज जल्दी छुट्टी हो गई है। जबकि 11:00 बजे सुबह से शाम 3:40 बजे तक कार्य स्थलों पर कहीं कोई कार्य नहीं चल रहा था।मास्टर रोल में 2 कार्य अंकित है
01पहला कार्य पीडब्ल्यूडी रोड के दक्षिण हरिराम के घर तक पटरी के दोनों तरफ वृक्षारोपण का कार्य
02दूसरा कार्य पीडब्ल्यूडी रोड सिंगार जोत मार्ग से उत्तर दुखरन के खेत तक मिट्टी का कार्य चल रहा है।
इस कार्य पर 36 श्रमिकों का मास्टर रोल भरा जा रहा है। यह कार्य सिर्फ कागजों में ही चल रहा है। ऐसे में आप स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं कि शासकीय धन का किस तरह से दुरूपयोग किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कहीं कोई भी कार्य नहीं चल रहा है
इस संबंध में सीडीओ जयंत कुमार ने कहा कि अभी हम बाहर है। आने के बाद जांच करा कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की करायेंगे।