पुलिस बस से 14 पेटी दारू मिली गिरफ्तार

पुलिस बस से 14 पेटी दारू मिली  गिरफ्तार

थाना शारदानगर पुलिस बस संख्या UP 34 T 2805 के चालक व कण्डेक्टर को गिरफ्तार कर बस की डिग्गी से 10 पेटी व बस के अन्दर गेर बक्शा के पास से 04 पेटी कुल 14 पेटी (कुल 348 बोतल जिसकी कीमत 72867 है) अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया
 
लखीमपुर खीरी पुलिस अधीक्षक खीरी गणेश प्रसाद साहा के निर्देशन में आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत रखते हुए सम्पूर्ण जनपद में अवैध शराब की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत अपर पुलिस अधीक्षक(पूर्वी), क्षेत्राधिकारी सदर के कुशल मार्ग दर्शन में बृजेश कुमार मौर्य थानाध्यक्ष थाना शारदानगर के नेतृत्व में थाना शारदानगर पुलिस टीम द्वारा  लखीमपुर शारदानगर रोड थाना गेट के सामने चेकिंग के दौरान समय 20.10 बजे बस संख्या UP 34 T 2805 के चालक व कण्डेक्टर को गिरफ्तार कर बस की डिग्गी से 10 पेटी व बस के अन्दर गेर बक्शा के पास से 04 पेटी (कुल 14 पेटी/कुल 348 बोतल जिसकी कीमत 72867 रुपये है) अवैध अग्रेजी शराब बरामद किया गया जिसके सम्बन्ध मे थाना शारदानगर पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम

 आगामी लोक सभा चुनाव के दृष्टिगत थाना शारदानगर पर नियुक्त उ0नि0 श्री अम्बेश्वर दत्त त्रिपाठी मय हमराही पुलिस बल के लखीमपुर शारदानगर रोड थाना गेट के सामने चेकिंग कर रहे थे, तभी लखीमपुर की तरफ से बस संख्या UP 34 T 2805 सवारी भरकर आ रही थी जिसे पुलिस बल द्वारा रोककर बस को चेक किया गया तो बस मे कण्डेक्टर साइड की डिग्गी मे 10 पेटी व बस के अन्दर ड्राइवर के पास गेयर बक्शा के ऊपर से 04 पेटी कुल 14 पेटी जिन पेटियो मे कुल 348 बोतल अवैध अग्रेजी शराब थी बरामद हुई जिनके कागजात बस ड्राइवर व कण्डेक्टर द्वारा नही दिखा सके व पूछने पर बताया कि उक्त शराब की पेटियो को किसी मानू के नाम के व्यक्ति द्वारा तिकुनिया बस स्टाप लखीमपुर मे रखा था व बताया था कि उक्त शराब की पेटियो को वह निघासन मे उतार लेगा जिसके सम्बन्ध मे थाना शारदानगर पर मु0अ0सं0 80/2024 धारा 60(1)/72 आबकारी अधिनियम विरुद्ध कण्डेक्टर, बस ड्राइवर व मानू के विरुद्ध पंजीकृत कर बस को अन्तर्गत धारा 207 MV ACT मे शीज कर कब्जा पुलिस मे लिया गया।