30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के प्रशिक्षण की हुई शुरुवात

30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के प्रशिक्षण की हुई शुरुवात

लखीमपुर खीरी । इंडबैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में 30 दिवसीय कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग का प्रशिक्षण की शुरुवात हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ संस्थान निदेशक राकेश कुमार ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं पुष्प अर्पित कर किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ब्लॉकों से कुल 35 प्रशिक्षुओं ने सहभागिता की।

उद्घाटन समारोह में सभी प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए संस्थान के निदेशक राकेश कुमार ने बताया कि महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने हेतु रोजगार परक आवासीय प्रशिक्षण संस्थान के द्वारा निशुल्क दिए जाते हैं। उन्होंने सभी प्रशिक्षुओं को कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग का प्रशिक्षण पूरी लगन व ईमानदारी से लेने के लिए प्रेरित किया एवं वर्तमान समय में कंप्यूटराइज्ड अकाउंटिंग के महत्व को भी बताया।

इस अवसर पर संस्थान के संकाय सदस्य अंकित सक्सेना, मो. ओवैस व कार्यालय सहायक प्रमोद त्रिपाठी व प्रियंका गुप्ता उपस्थित रहे।