मकान निर्माणकर्ता ने विद्युत पोल को सड़क की ओर झुकाकर किया निर्माण

11 हजार एचटी लाईन का विद्युत पोल झुकने से बन सकता है बड़ी दुर्घटना का सबब कभी भी हो सकता है एक बड़ा हादसा, कौन होगा हादसे का जिम्मेदार?

मकान निर्माणकर्ता ने विद्युत पोल को सड़क की ओर झुकाकर  किया निर्माण

ब्यूरो रिपोर्ट

सहारनपुर। महानगर की मशहूर कॉलोनी सेंटर पार्क दिल्ली रोड पर निर्माणकर्ताओं द्वारा घर के सामने आ रहे विद्युत पोल को जड़ से उखाड़कर सड़क की ओर से उनका रूख कर दिया गया है जो कभी बड़े हादसे का सबब बन सकते हैं। बताया जा रहा है कि खंभे के ऊपर 11000 की लाइन जा रही है और खंबे को जो ट्रैक्टर में रस्सा बांधकर एक साइड में लटकाया गया है और अपने मकान का निर्माण किया गया है। इससे कालोनी के अंदर किसी भी समय कोई बड़ी दुर्घटना घटने की आशंका बनी हुई है जो कभी भी हादसे का सबब बन सकते हैं और इस हादसे का जिम्मेदार कौन होगा? यह भी तय कर पाना एक बड़ा सवालिया निशान है। सूत्रों की मानें तो विद्युत पोल को जड़ से खोदकर खंभे पर रास्ता डालकर ट्रैक्टर से खिंचवाकर सड़क वाली साइड में झुका दिया गया है और अपने मकान का निर्माण किया गया है। जैसे ही कुछ कॉलोनी वासियों ने इस पर आपत्ति जताई तो निर्माणकर्ता उन पर भड़क गया और कहा कि यह तो विद्युत विभाग द्वारा किया गया है। विद्युत पोल के के झुकने से दूसरे पोल के बीच में विद्युत तार इतने नीचे झुक गए हैं जिस कारण कभी भी कोई बड़ी दुर्घटना हो सकती है। इस रिहायशी कालोनी में हर समय लोगों का आनाजाना बना रहता है इस कारण किसी जनहानि से भी इनकार नहीं किया जा सकता। इसके अलावा जब स्कूल जाएंगे तो निश्चित ही स्कूल बस इन तारों से छूने की संभावना प्रबल होगी जो एक भयावह दुर्घटना का सबब बन सकती है। जब  हमारे संवाददाता  ने विद्युत विभाग के एक्सईएन विवेक पटेल से बात की और उन्हें इस खंबे के बारे में जानकारी दी तो उनका कहना था कि मैं अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों से इस बारे में जानकारी लेकर इसका संज्ञान लूंगा। परंतु 12 घंटे बीतने के बावजूद भी कोई कार्यवाही नहीं की गई है। इससे यही साबित होता है कि विद्युत विभाग किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा

है।