मेंहदी प्रतियोगिता का डा0 नेहा सिंह ने किया उद्घाटन

मेंहदी प्रतियोगिता का डा0 नेहा सिंह ने किया उद्घाटन

ब्यूरो मिथुन गुप्ता 

एटा। हरियाली तीज के उपलक्ष में विश्व भारती पब्लिक जूनियर हाईस्कूल किदवई नगर एटा में मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन एटा के जाने माने बाल रोग विशेषज्ञ डा0 राजेश स्क्सैना के पुत्र डा0 रिषभ सक्सैना की धर्मपत्नी डा0 श्रीमती नेहा सिंह, एम0बी0बी0एस0 (एम0एस0) ने विधवत रूप से फीता काटकर किया। कार्यक्रम का शुभारम्भ भी मुख्य अतिथि डा0 नेहा सिंह के कर कमलों द्वारा किया गया। कक्षा 6-7 व 8 की छात्राओं ने मेंहदी प्रतियोगिता में भाग लिया एवं सभी ने बहुत ही सुन्दर मेंहदी लगाकर मुख्य अतिथि का मन मोह लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डा0 नेहा सिंह ने छात्राओं का उत्साह बर्धन करते हुये कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ इस तरह कार्यक्रम करने से बच्चों का मानसिक विकास होता है। उन्होंने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की कक्षा 6 में प्रथम स्थान कु0 जरीना, द्वितीय स्थान तासिफा एवं तृतीय स्थान तनीष्वा ने प्राप्त किया। कक्षा 7 में प्रथम स्थान नव्या, द्वितीय स्थान अक्षरा एवं तृतीय स्थान गौसिया ने प्राप्त किया। कक्षा 8 में प्रथम स्थान खानसा, द्वितीय स्थान जारा एवं तृतीय स्थान सायना ने प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबन्धक डा0 विकास सक्सैना, प्रधानाचार्या श्रीमती हेमलता वार्ष्णेय, पूजा चौहान, मानसी सक्सैना, हिरदेश कुमार, सृष्टि वर्मा, क्षमा, अलशिफा, अनम, श्रीमती रेनू, शालिनी, सहित समस्त स्टॉफ उपस्थित था। कार्यक्रम के अन्त में विद्यालय के प्रबन्धक ने मुख्य अतिथि को प्रतीक चिन्ह देकर समानित किया।