मलिन बस्तियों एवं फुटपाथ पर सोने वाले गरीबों सहित 25 विकलांगों को बांटे कम्बल।
इसरार अंसारी
मवाना । सर्दी के सितम शीत लहर को देखते हुए मवाना तहसील प्रशासन ने नगर के फुटपाथ पर रहने वाले एवं दिव्यांगों को गरम कंबल का वितरण किया। साथ ही साथ नगर के विभिन्न चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था सुचारू कराई गई। एसडीएम अखिलेश यादव ने नगर पालिका प्रशासन से रैन बसेरा को भी शुरू करने के लिए आदेश दिए हैं। बता दें कि सरकार के आदेश अनुसार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सर्दी का सितम देखते हुए सही समय पर डीएम दीपक मीणा के निर्देश पर जरूरतमंदों को ध्यान में रखते हुए समय पर कंबल वितरण सुनिश्चित करने के लिए 2022 एवं 23 में कंबल वितरण के आदेश के बाद रविवार को पात्र गरीब असहाय लोगों को कंबलों का वितरण किया गया। एसडीएम अखिलेश यादव ने बताया कि रविवार को नायब तहसीलदार सचिन चौधरी के नेतृत्व में टीम ने तहसील प्रांगण में फुटपाथ आदि पर सोने वाले एवं मलिन बस्तियों में रहने वाले गरीब असहाय एवं दिव्यांग गरीबों को लगभग 25 दिव्यांगों समेत अन्य लोगों को गर्म कंबल का वितरण किया गया है। इस दौरान कंबल पाकर मलिन बस्तियों में गुजर-बसर कर रहे गरीब असहाय लोगों ने सरकार द्वारा गरीबों की मदद करने पर आभार प्रकट करते हुए अधिकारियों को दुआएं देते नजर आए। कंबल वितरण के दौरान टीम में नायब तहसीलदार सचिन चौधरी सचिन सैनी नितेश कुमार अरविंद कुमार सुनील कुमार एडवोकेट दिलशाद राजपूत आदि अन्य तहसील प्रशासन मौजूद रहा।