विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सीएचसी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया।
मवाना इसरार अंसारी। विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों के निर्देश पर शुक्रवार को नगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमें नगर एवं आसपास क्षेत्र से आए 280 मरीजों के स्वास्थ्य की जांच की गई तथा दवाई आदि दी गई। स्वास्थ शिविर में बुखार,खांसी शुगर इत्यादि के रोगियों को उपचारित किया गया। स्वास्थ शिविर में प्रभारी डॉक्टर अरुण कुमार, डॉक्टर राजकुमार, डॉक्टर सुरभि गोयल कुसुम लता ने रोगियों के स्वास्थ्य की जांच की तथा दवाइयां वितरित की। स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी ने बताया की शिविर का उद्घाटन भाजपा नेता गौरव राणा ने फीता काटकर किया सभी मरीजों को संचारी रोगों से बचाव के उपाय भी बताए गए तथा सेहत के प्रति जागरूक भी किया गया। शिविर में हॉस्पिटल स्टाफ से कैलाश राज,ओम प्रकाश, देवेंद्र कुमार, कृष्णकांत दुबे x-ray टेक्निशियन हर प्रसाद सिंह गोकुल लाल कुंडियाल,नगर अध्यक्ष भाजपा गोविन्द गुप्ता, युवा मोर्चा जिला महामंत्री गौरव राणा, नगर महामंत्री विवेक रस्तोगी, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष मनीष शर्मा, मीडिया प्रभारी दीपक कश्यप, युवा मोर्चा नगर मंत्री रिदम जैन, सुरेन्द्र राणा आदि उपस्थित रहे।