मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर चले लाठी-डंडे एवं धारदार हथियार।
मवाना इसरार अंसारी। शुक्रवार को थाना क्षेत्र के ग्राम सठला में रास्ते में साफ-सफाई को लेकर हुए विवाद में दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया तथा दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे व धारदार हथियार चले जिसमें दोनों पक्षों के महिला सहित करीब चार लोग घायल हो गए दोनों पक्षों ने थाने में तहरीर दी जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा के लिए भेजा जहां डाक्टरी परीक्षण किया गया। बता दें कि ग्राम सठला में नौशाद पुत्र दाऊद व भूरी पत्नि फरमान एक ही मोहल्ले में रहते हैं। भूरी पत्नि फरमान ने बताया की नोशाद द्वारा रास्ते में गोबर इत्यादि डाला जाता है जिससे उनका वहां रहना दुश्वार हो गया है। शुक्रवार को जब नौशाद गोबर डाल रहा था तो उसने मना किया जिसपर नौशाद पक्ष के लोग लाठी डंडे व धारदार हथियार लेकर मौके पर आ गए तथा उसपर व उसकी बेटी पर जानलेवा हमला कर दिया जिससे भूरी की बेटी गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं नौशाद का कहना है की भूरी का परिवार आए दिन उससे झगड़ा करते रहते हैं शुक्रवार को भी उसपर हमला कर दिया गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों पक्षों ने थाना मवाना में तहरीर दी है जिसपर पुलिस ने दोनों पक्षों को डाक्टरी परीक्षण के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भेजा जहां दोनों का डाक्टरी परीक्षण किया गया समाचार लिखे जाने तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ था।