पुलिस ने छापेमारी कर अवैध मिनी कमेला पकड़ा भारी मात्रा में मीट बरामद चार को जेल भेजा,,,, छापेमारी में भारी मात्रा में मीट एवं मीट काटने के उपकरण तथा एक जिंदा भैंस बरामद 5 लोगों को किया गिरफ्तार दो हुए फरार,,,,
मवाना इसरार अंसारी। कप्तान के आदेश पर अवैध कटान पर रोक लगाने को लेकर तमाम दिशा निर्देशों के बावजूद भी क्षेत्र में अवैध बूचड़खाने संचालित करने वाले लोग बाज नहीं आ रहे हैं। मवाना कस्बे के अलावा भी क्षेत्र के लगभग कई गांवों में बड़े पैमाने पर अवैध कटान किया जा रहा है। शुक्रवार को मवाना पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली की नगर के खलील चौक स्थित एक घर में मिनी कमेला संचालित किया जा है। सूचना मिलते ही थाना पुलिस ने उक्त स्थान पर पहुंचकर मिनी कमेले की घेराबंदी कर ली तथा मौके से पाँच तस्करों को गिरफ्तार कर लिया जबकि दो लोग छत के रास्ते से भागने में सफल रहे। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस को मौके से एक धड़ कटी भैंस तथा मीट काटने के उपकरण व एक जिंदा भैंस बरामद किया गया हालांकि बरामद जिंदा भैंस को थाना पुलिस ने मौके पर मौजूद गांव राफन निवासी टीमराज मवाना निवासी कुलदीप एवं अजय को घरेलू उपयोग के लिए सौंप दिया। बता दें कि शुक्रवार को अल सुबह पुलिस को नगर के मोहल्ला खैरात अली खलील चौक पर अवैध बूचड़खाने की सूचना मिली थी जहां पर छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से फिरोज पुत्र हाशिम, आफताब पुत्र जब्बार, कालू उर्फ मेहताब पुत्र जब्बार व सलमान पुत्र हाशिम फलौदा थाना क्षेत्र के गांव में हल्का निवासी मीट तस्कर नफीस पुत्र मिड्डा को गिरफ्तार किया गया जबकि सोनू उर्फ साहलम पुत्र साबिर तथा आशु पुत्र साबिर छत के रास्ते से भागने में सफल रहे। पुलिस को मौके से एक धड़ कटी हुई भैंस एवं एक जिंदा भैंस तथा मीट काटने के उपकरण बरामद किए गए। थाना पुलिस ने फलावदा थाना क्षेत्र के गांव में हल्का निवासी मीट तस्कर नफीस का पशु क्रूरता अधिनियम में थाने से जमानत दे दी गई तथा अन्य चार अभियुक्तों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजकर चिकित्सकीय परीक्षण कराकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया जहां से चारों को जेल भेज दिया गया है ब्राह्मण जिंदा भैंस को पुलिस ने मौके पर मौजूद गांव राफन निवासी टीमराज मवाना निवासी कुलदीप एवं अजय को घरेलू उपयोग के लिए सौंप दी है। मौके पर बरामद मृतक भैंस को पुलिस ने नगर पालिका की जेसीबी बुलाकर नगर के बाहरी छोर पर बरामद गड्ढा खुदवाकर दबवा दिया है। पुलिस की इस कार्यवाही से बूचड़खाने संचालित करने वालों में खोफ का माहोल व्याप्त हो गया है। छापेमारी के दौरान उप निरीक्षक भीम प्रकाश उप निरीक्षक आलोक कुमार हेड कांस्टेबल राजीव कुमार हेड कांस्टेबल धनवीर सिंह कॉन्स्टेबल गौरव कुमार कॉन्स्टेबल रौनक अनुज अंकित कुमार विनीत आदि थाना पुलिस शामिल रही।