पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने शिव भक्तों के ऊपर की पुष्प वर्षा
पूर्व चेयरमैन के साथ-साथ सभासदो ने भी की पुष्प वर्षा

पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने कावड़ियों पर फूल बरसाए
हरिद्वार से गंगाजल लेकर आ रहे शिवभक्त कावड़ियों का पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा ने सभी सभासदों के साथ भव्य स्वागत किया शिव भक्तों पर फूलों की वर्षा की। महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर शिवाले में हर हर महादेव शिव शंभू भोलेनाथ के जयकारों के साथ शिवालय झूठे हजारों श्रद्धालु ने अपने आराध्य देव पर जलाभिषेक कर अपनी मनौती मांगी वही जब कावड़िए हरिद्वार से जल लेकर अपने नगरी थाना भवन को लौट रहे थे तभी पूर्व चेयरमैन संजय शर्मा एवं सभासद होने कावड़ियों का भव्य स्वागत किया एवं उन पर पुष्प वर्षा की।
पूर्व चेयरमैन के साथ साथ जगमाल सैनी जी,सभासद कन्हैया सैनी, अरुण शर्मा ,सजंय गर्ग मैडिकल वाले ,मोंटी साजियाँन जी,मोहित गुप्ता,रोहित गुप्ता,सभासद सुशील सैनी उर्फ छूमत्तर,गुलाब नेता जी,पंकज गोयल,ठाकुर सुरेंद्र सभासद,ठाकुर चरण सिंह चेयरमेन,पप्पू राणा,प्रवेश मेम्बर,बीजेपी नेता दीपक लामबा,अनुज कुमार,रजनीश उपाधयाय,नेता विशाल नामदेव,अर्जुन सैनी,राकेश शर्मा परसौली वाले,पंकज पत्रकार, जतिन मेम्बर उर्फ टोनी,मनीष वालिमकि, नीरज शर्मा, कृष्पाल सैनी टेंट वाले,अर्जुन सैनी मेम्बर,एवं मेरे आदरणीय बड़े भाई श्री कृष्ण कुमार भार्गव सह संचालक नगर थाना भवन,एवं हजारों की हजारों की सख्या में शिवभक्त एवं मातृशक्ति भगवान भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए उपस्थित रहे,।