तीन लाख से अधिक की ठगी से तंग आकर किसान ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में दो को बताया जिम्मेदार
संवाददाता आशीष चंद्रमौली
दोघट। ठगों से बार बार परेशान होकर तथा मोटी रकम उनके खाते में भेजने से तंग आकर किसान ने लगाई फांसी
। किसान का शव खेत में नलकूप के पास एक पेड़ पर लटका मिला। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतक ने सुसाइड नोट में एक महिला सहित अमित नाम के व्यक्ति को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है |
पलडी गांव के किसान से ठगों द्वारा रुपये3.13 लाख की ठगी हुई है।मृतक के पास से तीन पेज का सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है, जिसमें उन्होंने एक महिला समेत दो लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार ठहराया है।
पलड़ी गांव निवासी किसान सत्यवीर सिंह पुत्र शेर सिंह (65) वर्ष, खेती से परिवार का भरणपोषण करता था | मृतक सत्य वीर के बेटे अमित ने बताया कि , उसके पिता सोमवार की सुबह करीब 5 बजे खेतों की ओर गए थे। वहां नलकूप पर अमरूद के पेड़ पर फांसी लगाकर उन्होंने आत्महत्या कर ली। पड़ोसी खेत वालों ने सुबह 7 बजे अमित को सूचना दी कि, उसके पिता का शव पेड़ पर लटका हुआ है। परिजन खेत मे पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने पुलिस फोर्स के साथ पहुंचकर शव को फांसी से नीचे उतारा। वहीं मृतक की जेब से तीन पेज का सुसाइड नोट भी बरामद किया ,जिसमें किसान ने अपनी मौत का जिम्मेदार अजय कुमार वर्मा और एक महिला को बताया।
सुसाइड नोट में लिखा है कि ,इन दोनों ने उससे 3.13 लाख रूपये की ठगी की है ,जिस कारण उसके ऊपर कर्ज हो गया है। बदनामी के डर से वह आत्महत्या कर रहा है। पुलिस ने सुसाइड नोट को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। किसान की मौत से परिवार गमगीन है। थाना प्रभारी ने बताया कि किसान के पास से सुसाइड नोट मिला है ,जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।