परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

परिनिर्वाण दिवस पर आंबेडकर को दी श्रद्धांजलि

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।कस्बे व क्षेत्र में अलग-अलग स्थानों पर बुधवार को बाबा साहब डॉ़ भीमराव आंबेडकर का परिनिर्वाण दिवस मनाया गया। लोगों ने उनके चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। साथ ही उनके बताए रास्ते पर चलने का आह्वान किया।

एमएम डिग्री कालेज में प्राचार्य डा सुनील तोमर और स्टाफ ने बाबा साहेब के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। सीएचसी पर अधीक्षक डा मसूद अनवर, डा ताहिर, डा प्रियंका कंसाना समेत स्टाफ ने डा अम्बेकडकर के चित्र पर पुष्प अर्पित किए। वक्ताओं ने भारत रत्न डॉ़ भीमराव आंबेडकर को आधुनिक भारत के निर्माता और सामाजिक समरसता के जनक बताते हुए श्रद्धांलजि अर्पित की। कहा कि बाबा साहब ने कई देशों के संविधान का विश्लेषण करने के बाद भारत के संविधान को लचीला रूप प्रदान किया। साथ ही उनके बताए गए रास्ते पर चलने का संकल्प लिया। 

कस्बे मे गुरूकुल विद्यापीठ, कोणार्क विद्यापीठ, होलीचाइल्ड एकेडमी आदि शिक्षण संस्थाओं में डा अम्बेडकर को याद किया गया।