छतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बच्ची की दर्दनाक मौत

छतों के ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आई बच्ची की दर्दनाक मौत

ग्रामीणों ने लाइन हटाने की मांग की

संवाददाता संजीव शर्मा

बालैनी।क्षेत्र के डौलचा गाँव में मकान की छत पर खेलने के लिये गई बच्ची, छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन बिजली की लाइन की चपेट में आने से झुलस गई। परिजन उसे लेकर डॉक्टर के यहां पहुँचे ,लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बिना कोई कार्यवाही किये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया।

क्षेत्र के डौलचा गाँव निवासी 12 वर्षीय साक्षी पुत्री जनेश शुक्रवार की दोपहर पड़ोसी के मकान की छत पर बच्चों के साथ खेलने के लिये गई थी। मकान की छत के पास से ही हाईटेंशन बिजली की लाइन गुजर रही है। खेलते खेलते साक्षी लाइन की चपेट में आकर झुलस गई और गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजन उसे बालैनी अस्पताल ले गये में ,जहां उसकी गंभीर हालत देखते हुए मेरठ रेफर किया गया ,वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना का पता चलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गाँव मे शौक की लहर दौड़ गई। परिजनों ने बिना कोई कार्यवाही किये ही शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

बालैनी थाना प्रभारी साक्षी सिंह का कहना है कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर गई थी ,लेकिन परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने के लिये मना कर दिया जिसके चलते आगे की कोई कार्यवाही नही हो पाई।

*मकानों के पास से गुजर रही है हाइटेंशन लाइन*

क्षेत्र के डौलचा गाँव मे जिस हाइटेंशन लाइन से यह हादसा हुआ है, वह गाँव के बीच से दर्जनों मकानों के बिल्कुल बराबर या ऊपर से गुजर रही है।ग्रामीणों का कहना है कि ,लाइन को हटाने के लिये कई बार विभाग के आला अधिकारियों से शिकायत की जा चुकी है ,लेकिन आज तक कोई सुनवाई नहींं हुई। बिजली विभाग की लापरवाही के चलते ग्रामीणों में रोष व्याप्त है।