युवती का अपहरण करने पहुंचे कार सवार युवक, विरोध करने पर हुई फायरिंग, चाचा भतीजे घायल, पाच के खिलाफ मुकदमा दर्ज
बहसूमा। कोर्ट मैरिज से आग बबूला हुआ युवक अपने साथियों के साथ कार से शनिवार सुबह रहमापुर गांव पहुंचा और युवती को जबरदस्ती कार में डालने की कोशिश की।युवती के परिजनों ने विरोध किया वह आपस में भिड़ गए। युवती के भाई अभिषेक पर तमंचे के बट से हमला तथा चाचा नैनपाल पर तमंचे से फायरिंग कर दी। हमले में घायलों को परिजनों ने मेरठ स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया। बाद में पांच लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि रहमापुर निवासी हरवीर पुत्र किरणी ने बताया कि पड़ोसी गांव झुनझुनी निवासी अक्षय भाटी पुत्र सुनील भाटी ने 28 जनवरी 2023 को उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर डरा धमका कर कोर्ट मैरिज कर ली थी। आरोपी अक्षय भाटी ने धमकी दी थी कि जब तक मैं ना कहूं घर में किसी को कोर्ट मैरिज के बारे में नहीं बताना है। जिसमें उसकी पुत्री डरी सहमी रहती थी। फरवरी 2024 में हिम्मत जुटाते हुए उसकी पुत्री ने परिजनों को बता दिया। इसके बाद 9 फरवरी 2024 को गाजियाबाद स्थित रजिस्टर के यहां जबरदस्ती कराई गई शादी को निरस्त कर दिया। निरस्त कोर्ट मैरिज की जानकारी अक्षय भाटी को हुई तो वह आग बबूला हो गया। शनिवार अल सुबह उसका पुत्र अभिषेक व उसका छोटा भाई नैनपाल पुत्री के साथ घर से कुछ ही दूरी पर स्थित पीपल के पास शनि देव की पूजा अर्चना करने जा रहे थे।जब वह घर से कुछ दूर पहुंचे तभी लाल रंग की वेगनर कार में हथियारों से लैस अक्षय भाटी व उसके साथी पुत्री को कार में डाल अपहरण करने की कोशिश करने लगे।जब उन्होंने विरोध किया तो उन्होंने उसके पुत्र अभिषेक भाटी पर तमंचे की बट से हमला कर घायल कर दिया। अक्षय भाटी व उसके साथियों ने फायरिंग करनी शुरू कर दी फायरिंग में उसका भाई नैनपाल गंभीर रूप से घायल हो गया। फायरिंग की आवाज से गांव दहल गया।और भीड़ जमा हो गई। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भीड़ को देख तमंचा फेंक फरार हो गए। गंभीर रूप से घायलों को मेरठ स्थित आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अक्षय भाटी पुत्र सुनील, मोनू पुत्र रामलिक, सुनील पुत्र रामलिक, प्रिंस पुत्र सुनील, अरुण पुत्र बालू निवासी झुनझुनी के खिलाफ़ एक राय होकर हमला करना अपहरण करना, जान से मारने की धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। वही थाना प्रभारी निरीक्षक संतोष कुमार का कहना है कि आरोपियों की धर पकड़ के लिए दबिश दी जा रहीं हैं लेकिन अभी तक कोई हाथ नहीं लगा है।जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।