आर्म रेसलिंग में मेडल विजेता का घिटौरा गांव में हुआ भव्य स्वागत
संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।घिटौरा गांव का युवा खिलाडी महाराष्ट्र में आयोजित आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत कर लौटा। गांव में ढोल नगाडे व फूल मालाओं से खिलाडी का भव्य स्वागत किया गया।
महाराष्ट्र के नागपुर में रविवार को सम्पन्न हुई आर्म रेसलिंग नेशनल प्रतियोगिता में देशभर के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया , जिसमें घिटौरा के युवा खिलाडी अजय कुमार ने भी दिल्ली प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए 60 किलो वर्ग में कांस्य पदक जीता। सोमवार को गांव लौटने पर अजय का फूलमालाओं ढोल बाजे के साथ स्वागत किया गया।