क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

रमेश बाजपेई 

महराजगंज रायबरेली। भारतीय किसान यूनियन राजनीतिक की एक सफल पंचायत तहसील महाराजगंज के अंतर्गत सलेथू ग्राम सभा में संपन्न हुई। पंचायत में राजस्व विभाग सिंचाई विभाग और स्वास्थ्य विभाग तथा बिजली विभाग की समस्याएं उठाई गई।तहसील के सभी ब्लॉकों में सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य सेवा का अत्यंत बुरा हाल है सरकारी अस्पताल में स्वास्थ्य माफिया हावी है, इसके विरुद्ध किसानों ने अपनी आवाज उठाई और ज्ञापन उपजिला अधिकारी महराजगंज को दिया उप जिला अधिकारी के प्रतिनिधि नायब तहसीलदार ने आवश्यक कार्यवाही का आश्वासन किसानो को दिया है। वहीं राजस्व विभाग की कमियों और समस्याओं के प्रति ज्ञापन उप जिलाधिकारी महाराजगंज को दिया गया, तथा मांग की गई कि तहसील महाराजगंज की सभी राजस्व न्यायालय नियमित चलाई जाए तथा गांव सभा की जमीन पर अवैध कब्जे हटाए जाए तथा खतौनी में की गई अंश निर्धारण की त्रुटी को लेखपाल द्वारा ठीक कराया जाए।सिंचाई विभाग की ओर से A E और JE किसानों के समक्ष उपस्थित हुए किसानों की समस्या का निदान तथा टेल तक पहुंचाने के लिए हर संभव कार्य कराए जाने का आश्वासन दिया।सरकारी अधिकारियों के आश्वासन के बाद भारतीय किसान यूनियन ने उक्त पंचायत को समाप्त करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष लाला चौधरी ,वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष कुंवर बहादुर, 

राजेश कुमार सिंह जिला उपाध्यक्ष, दया प्रसाद चौधरी जिला देवता रामनरेश्वर तहसील अध्यक्ष रामनरेश गौड़ तहसील संरक्षक मो इसरार, तहसील उपाध्यक्ष श्रीनाथ ब्लॉक अध्यक्ष लवकुश कुमार महाराजगंज ब्लॉक अध्यक्ष बछरावां राजेश चौधरी ब्लॉक अध्यक्ष शिवगढ़ महादेव वर्मा अपनी ब्लॉक कमेटी के साथ उपस्थित हुए जिनके साथ नगर अध्यक्ष बछरावां रविन्द्र वर्मा सहित भारी संख्या में आसपास क्षेत्र के किसान साथी मौजूद रहे।