संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हुई किशोरी चारबाग पुलिस स्टेशन के पास से बरामद।
रमेश बाजपेई
बछरावां रायबरेली। कोतवाली क्षेत्र के अमावां गांव से मंगलवार सुबह स्कूल के लिए निकली किशोरी रास्ते से गायब हो गई। काफी खोजबीन के बाद भी परिजनों को उसकी सूचना नहीं मिली । तब परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई । उक्त किशोरी लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास से बरामद की गई है । पुलिस ने किशोरी को बरामद करने के बाद बछरावां पुलिस को सूचना दी है। सूचना पर पुलिस टीम को भेजा गया है । ऐसी चर्चा है कि किशोरी के माता-पिता लखनऊ चारबाग रेलवे स्टेशन के पास उसकी तलाश कर रहे थे । तभी उनकी नजर किशोरी पर पड़ गई । उन्होंने देखा कि उसके साथ एक महिला भी है । तो उन्होंने पुलिस को सूचना दी है। कोतवाल ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि लड़की की बरामदगी हुई है । उक्त लड़की के साथ एक महिला भी पकड़ी गई है। लखनऊ की पुलिस पूछताछ कर रही है । टीम किशोरी को लेकर कोतवाली आ रही है । पूछताछ के बाद खुलासा किया जाएगा ।