भडल के सीबीएसएम पब्लिक स्कूल में रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी प्रतियोगिता संपन्न, वृंदा ग्रुप प्रथम, किया पुरस्कृत
संवाददाता आशीष चंद्रमौलि
दोघट। भडल स्थित सीबीएसएम स्कूल में रक्षाबंधन पर्व के उपलक्ष्य में जहां पर्व की पवित्रता, भाई - बहन के संबंध की महत्ता आदि बताई गई वहीं रचनात्मक प्रतियोगिता के रूप में राखी सजाओ,ईनाम पाओ, की शैली पर छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में विजेता ग्रुप को ट्राफी देकर सम्मानित किया गया।
सीबीएसएम पब्लिक स्कूल भड़ल में शनिवार को रक्षाबंधन के उपलक्ष्य में राखी प्रतियोगिता आयोजित हुई। प्रतियोगिता में छात्राओं ने मनमोहक राखियां बनाई। प्रतियोगिता में वृंदा ग्रुप प्रथम,तिरंगा ग्रुप द्वितीय, नेहा ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अनु राणा व प्रधानाचार्या डा लक्ष्मी शर्मा ने विजेता ग्रुप को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
प्रधानाचार्य डा लक्ष्मी शर्मा ने बच्चों को बताया कि रक्षाबंधन भाई बहन का त्यौहार है, जिसे भाई बहन को प्रेम भाव से मनाना चाहिए। इस मौके पर वंश कौशिक,मीना,राधा, रियांशी, योगेंद्र सिंह,अंकुर, रोहित, साक्षी, शगुन,कोमल,आदि मौजूद रहे।