मिर्जा पीर की दरगाह पर अवैध कब्जा न होने पाए, ग्रामीण हुए सजग, किया विरोध प्रदर्शन, जांच हेतु राजस्व टीम भेजेंगे एसडीएम

मिर्जा पीर की दरगाह पर अवैध कब्जा न होने पाए, ग्रामीण हुए सजग, किया विरोध प्रदर्शन, जांच हेतु राजस्व टीम भेजेंगे एसडीएम

संवाददाता योगेश कुमार

दोघट। थाना क्षेत्र के दाहा गांव में स्थित बाबा मिर्जा पीर की दरगाह की भूमि पर किया जा रहा है कब्जे के प्रयास।स्थानीय ग्रामीणों ने भनक लगते ही जोरदार विरोध प्रदर्शन किया तथा ऐसा न होने देने की मांग की। बता दें कि, पुलिस चौकी के सामने स्थित यह दरगाह, वर्षों से कई गांवों के लोगों की आस्था का केंद्र रही है।

विरोध पर उतरे ग्रामीणों ने बताया कि, गांव के ही कुछ लोग इस पवित्र स्थल पर अपना अवैध कब्जा करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके विरोध में आमजनमानस भी साथ है। इसी मुद्दे पर बड़ी संख्या में एकत्र हुए ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि, अगर किसी ने भी दरगाह की भूमि पर कब्जा करने का प्रयास किया, तो वे सीधे मुख्यमंत्री से इस मामले की शिकायत करेंगे।

दूसरी ओर मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने एसडीएम बड़ौत से मिलकर तत्काल कार्रवाई की मांग भी की है।जिसपर एसडीएम मनीष कुमार यादव ने इस मुद्दे पर राजस्व विभाग की टीम को भेजकर मामले की जांच करवाने की बात कही है। प्रदर्शनकारियों में कंवरपाल, राजू, सुभाष,इशहाक,वीरपाल,संजय जयप्रकाश, सुधीर, उदयवीर,जोनी, बीरपाल, चंद्रवीर, देवेंद्र, मुकेश, राजपाल, विकास, मुकेश, योगेंद्र, राजकुमार, राजेश आदि बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।