माशिसं की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न ,शिक्षकों की समस्याओं पर हुई चर्चा, समाधान तत्काल वर्ना आंदोलन हर हाल:वीरेंद्र सिंह

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट की कार्यकारिणी की महत्वपूर्ण बैठक नगर के गांधी विद्यालय इंटर कॉलेज में संपन्न हुई। बैठक में शिक्षकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर गंभीर मंथन किया गया और उनके समाधान के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाने पर चर्चा हुई।
बैठक के दौरान जिलाध्यक्ष उमेश चौहान और जिला मंत्री सतवीर सिंह ने शिक्षकों एवं नवीन कार्यकारिणी के इकाई सदस्यों की समस्याओं को प्रमुखता से सुना और उनके समाधान के लिए ठोस रणनीति पर विचार किया। शिक्षकों की मांगों को ध्यान में रखते हुए चयन वेतनमान एवं प्रोन्नत वेतनमान समय पर प्राप्त हो, अवशेष बिल लंबित न रखे जाएं,जीपीएफ एवं नवीन पेंशन लेजर अद्यतन हों तथा शिक्षकों की पेंशन संबंधी समस्याओं को हल करने के लिए आवश्यक कदम उठाने पर जोर दिया गया।
बैठक में व्यावसायिक शिक्षा से जुड़े शिक्षकों की पेंशन सुविधा को लेकर भी विचार-विमर्श किया गया। शिक्षकों की सुरक्षा एवं सेवा शर्तों से जुड़े विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में शिक्षकों की समस्याओं का समय पर समाधान न होने की स्थिति में जेल भरो आंदोलन से पहले अनिश्चितकालीन धरना देने पर विचार किया गया। शिक्षक नेताओं ने कहा कि यदि शिक्षकों की समस्याओं का जल्द समाधान नहीं किया गया, तो आंदोलन को और अधिक तेज किया जाएगा।
प्रांतीय शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने सभी शिक्षकों को आश्वस्त किया कि, उनकी समस्याओं को उच्च स्तर तक पहुंचाया जाएगा और शीघ्र ही उचित निर्णय लिया जाएगा। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता वीरेंद्र सिंह ने की। शिक्षक संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि, यदि शिक्षकों की मांगों को जल्द पूरा नहीं किया गया तो संघ को मजबूरन उग्र आंदोलन की राह पकड़नी होगी। शिक्षक हितों की रक्षा के लिए वे किसी भी प्रकार के संघर्ष से पीछे नहीं हटेंगे। बैठक में जिले के अनेक प्रधानाचार्य एवं इकाई सदस्य प्रधानाचार्य संजय शर्मा बालैनी, मुकेश यादव डोलचा, प्रशांत जैन खेकड़ा, आलोक मसीह रटौल, नरेंद्र धामा सांकरौद, ओम त्यागी गोठरा, जयभगवान शर्मा फुलेरा, प्रधानाचार्य कंडेरा, संरक्षक इंद्रपाल, कोषाध्यक्ष रविदत्त शर्मा,राजेंद्र शर्मा सहित अन्य शिक्षकों ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।