बाबा गोरखनाथ मंदिर में गूंजी रासलीला की मधुर कथा , श्रद्धालुओं ने झूमकर उठाया आनंद

संवाददाता शशि धामा
खेकड़ा।फखरपुर के बाबा गोरखनाथ मंदिर परिसर में आयोजित संगीतमय कथा कार्यक्रम में कथा व्यास रासबिहारी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण और गोपियों की रासलीला का दिव्य वृतांत सुनाया। जैसे ही उन्होंने इस अलौकिक प्रसंग का वर्णन करना शुरू किया, पूरा वातावरण भक्तिरस से सराबोर हो गया।
सोमवार को रासबिहारी महाराज ने विस्तार से बताया कि, किस प्रकार भगवान श्रीकृष्ण ने ब्रज की गोपियों के साथ रासलीला रचाई, जिससे समस्त ब्रह्मांड आनंद से भर उठा। उन्होंने कहा कि, रासलीला केवल एक नृत्य भर नहीं है, बल्कि यह आत्मा और परमात्मा के मिलन का प्रतीक है। श्रीकृष्ण ने प्रेम की इस अद्भुत लीला से भक्तों को ईश्वर भक्ति और समर्पण का संदेश दिया।
कथा के दौरान जब महाराज जी ने श्रीकृष्ण की मुरली की मधुर तान और गोपियों के प्रेम का वर्णन किया, तो श्रोता भाव-विभोर हो उठे। श्रद्धालुओं ने भजन-कीर्तन के माध्यम से भक्ति का रसास्वादन किया। मंदिर प्रांगण में उपस्थित सैकड़ों ग्रामीण श्रद्धालुओं ने मंत्रमुग्ध होकर कथा का श्रवण किया और भगवान के नाम संकीर्तन में झूम उठे। इस अवसर पर मंदिर समिति के सदस्यों ने बताया कि ,ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सद्भाव और भक्ति की भावना प्रबल होती है।