हजारों बच्चों ने खाई कृमि मुक्ति की दवा ,आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम

हजारों बच्चों ने खाई कृमि मुक्ति की दवा ,आयोजित हुआ राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।सोमवार को ब्लाक क्षेत्र में आयोजित राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम में हजारों बच्चों ने कृमि की दवा एलबेंडाजोल का सेवन किया।अभियान की सफलता के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने स्कूलों में निरीक्षण भी किया।

ब्लाक क्षेत्र में 76 परीषदीय स्कूल, करीब 30 सहायता प्राप्त इंटर कालेज, करीब 60 प्राइवेट स्कूल और 190 आंगनबाडी केन्द्र हैं। सोमवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत सभी संस्थानों के हजारों बच्चों ने पेट के कीडों से मुक्ति पाने की दवा एल्बेंडाजोल का सेवन किया। 

सीएचसी पर कार्यक्रम का शुभारम्भ अधीक्षक डा ताहिर ने बच्चों को टेबलेट खिलाकर किया। आरबीएसके टीम ने स्कूल आंगनबाडी केन्द्रों का भ्रमण कर दवा सेवन करना सुनिश्चित किया। सीएमओ डा तीरथ लाल के निर्देश पर डीईआईसी मैनेजर डा अनुज गेरा, डीसीपीएम नौशाद अली ने संस्थानों का भ्रमण कर जरूरी निर्देश दिए। बताया कि शेष बचे बच्चों को 14 फरवरी को भी दवा का सेवन कराया जाएगा। भ्रमण टीम में डा दीप्ति चौधरी, डा गौरव वर्मा, पंकज जोशी, संदीप संधु, शिवसरन, सविता सिंह शमिल रहे।