सास बहू बेटा सम्मेलन में सम्मानित किए विजेता, नवविवाहित दंपति को भेंट की गई शगुन किट

सास बहू बेटा सम्मेलन में सम्मानित किए विजेता, नवविवाहित दंपति को भेंट की गई शगुन किट

संवाददाता शशि धामा

खेकड़ा।ब्लाक क्षेत्र के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में सास, बहू व बेटा सम्मेलन आयोजित किए गए तथा उन्हें सीमित परिवार के फायदे बताए गए। वहीं विविध प्रतियोगिताओं के विजेता सम्मानित किए गए।

खेकड़ा ब्लाक के आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में शुक्रवार को सास, बहू और बेटा सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस दौरान उन्हें सीमित परिवार की अहमियत बताई गई तथा नव दंपति को शगुन किट प्रदान की गई। साथ ही आयोजित की गई विविध प्रतियोगिताओं के प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। सीएचसी अधीक्षक डा ताहिर ने बताया कि आयोजित सम्मेलन में साल भर में चिह्नित नव दंपती को परिवार नियोजन की जानकारी दी गई। उन्हें शगुन किट भी दी गई। इस मौके पर प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। 

आशा कार्यकर्ता और एएनएम ने परिवार नियोजन के साधनों का उपयोग करने के लिए लोगों को जागरूक किया। इस दौरान आशा कार्यकर्ता अपने क्षेत्र से आठ से दस परिवारों से सास, बेटा और बहू को लेकर पहुंची थीं। उनको शगुन किट देने के अलावा महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।