रालोद नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्या तो उठाई, लेकिन मूल्यवृद्धि न किए जाने पर साधा मौन

रालोद नेताओं ने गन्ना किसानों की समस्या तो उठाई, लेकिन मूल्यवृद्धि न किए जाने पर साधा मौन

••किसानों, सपा व कांग्रेस नेताओं ने की टिप्पणी

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत।रालोद नेताओं ने जहां गन्ना किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु कदम बढाए हैं, वहीं उनके ज्ञापन में गन्ना मूल्य में कोई बढोत्तरी न किए जाने के संबंध में, न तो कोई मांग की गई है और न ही आक्रोश या आंदोलन जैसी कोई चेतावनी ही दी गई है। उनके इस ज्ञापन पर सपा और कांग्रेस नेताओं ने रालोद पर किसानों के वफादार होने के दावे को झूठा बताया है। 

बता दें कि, रालोद नेताओं का एक प्रतिनिधिमण्डल मेरठ में उप गन्ना आयुक्त राजेश मिश्र से मिला और गन्ना किसानो की समस्याओ से उन्हें अवगत भी कराया । रालोद नेता राजू तोमर सिरसली के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल में शामिल उज्ज्वल खोकर, सचिन पंडित, सुभाष नैन , विकास हेवा आदि ने उप गन्ना आयुक्त से कहा कि, किसानों को नई प्रजाति के उत्तम बीज उपलब्ध कराए जाएं ,जिससे गन्ना किसानों का उत्पादन बढ़े तथा जिन किसानों की पर्ची कम है और गन्ना ज्यादा है, उनका एग्रीमेंट कराया जाए।साथ ही कहा गया कि,जो मिलें गन्ना भुगतान समय से नहीं कर रही हैं, उनसे जल्दी गन्ना भुगतान कराया जाए । इतना ही नहीं किसानो की समस्याओं के त्वरित निस्तारण की मांग भी की गई है, किंतु मूल्य में बढोत्तरी की मांग शामिल न होने से किसान नेताओं सहित सपा व कांग्रेस नेताओं ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए टिप्पणी की है।