घीसासंत साधु आश्रम के सिद्ध महाराज बलजीत दास ने किया परलोक गमन, 23 को प्रेरणा सभा रोहतक के रोहद में

घीसासंत साधु आश्रम के सिद्ध महाराज बलजीत दास ने किया परलोक गमन, 23 को प्रेरणा सभा रोहतक के रोहद में

••गांव सुल्तानपुर हटाना में 45 वर्षों तक खुशहाली, एकता व समाज सुधार का फूंकते रहे मंत्र

संवाददाता नीतीश कौशिक

बागपत। जनपद के गांव सुल्तानपुर हटाना के घीसासंत साधु आश्रम में पिछले 45 साल से आध्यात्मिक शिक्षा देने वाले सिद्ध गुरु महाराज श्री बलजीत दास महाराज ने किया परलोक गमन।अंतिम समय में अपने जन्म स्थान, गांव रोहद जिला रोहतक में अंतिम सांस ली।इस दौरान उनके परिवार व समाज ने देखभाल करते हुए उच्च कोटि के आदर्श स्थापित किये। 

महाराज बलजीत दास महाराज हमेशा समाज सुधार की बातें, गांव में एकता के लिए और गांव की खुशहाली के लिए जाने जाते थे।गांव वासियों की ओर से भी एक प्रतिनिधिमंडल उनके अंतिम संस्कार में शामिल हुआ जिसमें रालोद नेता चौ सुरेंद्र सिंह, चौ मेहरदास सिंह चौ उपेंद्र सिंह,चौ नरेंद्र सिंह ,चौ विजयपाल सिंह रहे। उनकी प्रेरणा सभा और आशीर्वाद सभा उनके पैतृक गांव रोहद जिला रोहतक हरियाणा में 23 अप्रैल में मनाई जाएगी।