केंद्र सरकार के फाइनेंशियल बिल से पैंशनर्स के हितों पर कुठाराघात की आशंका, किया धरना प्रदर्शन व दिया ज्ञापन

••पुरानी पैंशन स्कीम हो लागू, डीए और डीआर के आदेश एक साथ हों जारी
••राशिकरण की कटौती 15 वर्ष के स्थान पर 10 वर्ष की जाए
ब्यूरो डॉ योगेश कौशिक
बागपत। जिला मुख्यालय पर सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं पेंशनर्स एसोसिएशन की जनपदीय शाखा द्वारा केंद्र सरकार के फाईनेन्शियल बिल 2025 में पेशनरी नियमों के बदलाव व अन्य तरीकों से देश के करोडों पेंशनर्स के हितों पर हो रहे कुठाराघात के निवारण के सम्बन्ध मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन दिया गया। इससे पूर्व तेज धूप के बावजूद बडी संख्या में आए पैंशनर्स ने धरना प्रदर्शन कर अपनी एकजुटता व ताकत का भी एहसास कराया।
संगठन के जिलाध्यक्ष डा यशवीर सिंह तोमर की अध्यक्षता में एवं सुरेन्द्र पाल जिला मन्त्री के संचालन में आयोजित धरनास्थल पर वक्ताओं ने केंद्र के फाइनेंशियल बिल को पैंशनर्स के हितों पर कुठाराघात करने वाला बताया।वहीं ज्ञापन में मांग की गई है कि, पेंशनरों की पेंशन राहत का शासनादेश कर्मचारियों के मंहगाई भत्ते के शासनादेश की तिथि को ही जारी किया जाये। मंहगाई राहत को मंहगाई भत्ते से डी-लिंक न किया जाये।साथ ही देश में एनपीएस और यूपीएस की व्यवस्था के बदले परिभाषित लाभ योजना ओपीएस ही प्रदान की जाये।इसी क्रम में पेंशन के राशिकरण की हो रही कटौती15 वर्ष से घटाकर 10 वर्ष लाई जाये।
धरना स्थल पर जनपद के सैकड़ों सेवा निवृत्त कर्मचारी एवं शिक्षक पेंशनर्स ने भाग लिया। ज्ञापन में प्रेषित मांगों को मनवाने के लिए वक्ताओं ने अपने विचार रखे। जिनमें उदयभान सिंह, जितेंद्र तोमर, राजवीर सिंह, कोमवीर सिंह स्वराज पाल दुहूण, सुन्दर पाल सैनी, जयपाल सिंह जावला, विरेंद्र सिंह तोमर, राजकुमार मान, यशवीर सिंह तोमर आदि प्रमुख रहे ।
इसके बाद कलक्ट्रेट प्रभारी ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन प्राप्त किया तथा आश्वस्त किया कि ,ज्ञापन को माननीय प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार को प्रेषित कर दिया जायेगा। ज्ञापन प्रेषण के समय डा यशवीर सिंह तोमर जिलाध्यक्ष, शिव ओंकार शर्मा सुरेन्द्र पाल ,शिक्षक संघ से उमेश चौहान, सत्यवीर सिंह, राकेश यादव, राजकुमार शर्मा आदि रहे।इस मौके पर सुखपाल, वीरसेन मलिक डा रामवीर सिंह, जगमेघ सिंह पवांर, ओमपाल मलिक, वीर सिंह, श्रीमती कुसुम चौहान, श्रीमती कमला, श्रीमती सुनीता कुमारी, श्रीमती कमलेश अहलावत, श्रीमती सन्तोष, महेश शर्मा, राजकुमार शर्मा, अखलाक अहमद, यज्ञदत्त शर्मा, नसरुदीन, जयभगवान, ओंकार तोमर, मूलचन्द शर्मा आदि शामिल रहे।