अंडर 20 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप: उत्तम राणा ने राजस्थान के कोटा में जीता गोल्ड

अंडर 20 जूनियर नेशनल कुश्ती चैम्पियनशिप: उत्तम राणा ने राजस्थान के कोटा में जीता गोल्ड

संवाददाता योगेश कुमार

दोघट।राजस्थान के कोटा में संपन्न हुई अंडर 20 जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप में दाहा की चौ फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी के पहलवान उत्तम 

राणा ने 130 किग्रा भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में स्वर्ण पदक जीतकर जनपद का नाम रोशन किया। पदक विजेता पहलवान का लौटने पर एकेडमी पर स्वागत किए जाने की घोषणा की गई। 

राजस्थान के कोटा में 20 अप्रैल से 22 अप्रैल तक चली अंडर-20 जूनियर नेशनल कुश्ती चैंपियनशिप

में चौ फेरूसिंह कुश्ती एकेडमी दाहा के पहलवान उत्तम राणा ने130 किग्रा भार वर्ग की ग्रीको रोमन कुश्ती में हरियाणा के पहलवान जोगिंद्र को फाइनल में हराकर स्वर्ण पदक जीत कर जनपद का नाम रोशन किया। वहीं डॉ एसपी देशवाल ने स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया।कहा कि, 

स्वर्ण पदक विजेता पहलवान  उत्तम राणा का दाहा एकेडमी पर लौटने के बाद जोरदार स्वागत किया जाएगा। इस मौके पर एकेडमी के संचालक कैप्टन सुनील राणा अर्जुन अवार्डी,अंतर्राष्ट्रीय कोच जितेंद्र राणा, सुशील पहलवान,चरण सिंह खलीफा, अनुज,अविनाश, कपिल पहलवान आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।