दो पक्षों में विवाद में दो लोगों को लगी गोली:

दो पक्षों में विवाद में दो लोगों को लगी गोली:

पूरनपुर में जमकर चले लाठी-डंडे और पत्थर, एक दिन पहले मेले में हुआ था विवाद 

पूरनपुर मेले में हुए विवाद के बाद दो पक्षों में दूसरे दिन भी झगड़ा हुआ और जमकर लाठी-डंडे चले। इस दौरान हुई फायरिंग में 2 लोग घायल हो गए। हालत गंभीर होने पर दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। फायरिंग के बाद अफरा-तफरी मच गई मोहल्ले में पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई।

पूरनपुर में इस समय श्री रामलीला मेला चल रहा है। गुरुवार रात किसी बात को लेकर मेले में बाल्मीकि समाज का कुछ युवकों का मेले में मौजूद अन्य युवकों से विवाद हो गया। इसके बाद जमकर मारपीट हुई और लाठी डंडे चले। रात में ही बाल्मीकि समाज के काफी संख्या में लोग कोतवाली पहुंचे और मामले की शिकायत पुलिस से की शिकायत के बाद पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

*दूसरे दिन लाइन पर पहुंचे दर्जनों लोग*

रात के झगड़े के बाद शुक्रवार को काफी संख्या में लोग मोहल्ला साहूकारा पहुंच गए। बताया जा रहा कि यह लोग समझौते के लिए गए थे। इस दौरान दूसरा पक्ष भी वहां पहुंच गया। दोनों पक्षों में जमकर लाठी-डंडे ईट पत्थर चले। इस दौरान हुई फायरिंग में निहाल पुत्र बनारसीदास निवासी मोहल्ला कायस्थान पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

*फायरिंग से मोहल्ले में मची भगदड़*

साहूकारा मोहल्ले से दाढ़ी बनवा कर घर वापस जा रहे शेखर राजपूत भी गोली लगने से घायल हो गए। फायरिंग के बाद मोहल्ले में भगदड़ मच गई। घायल युवक को उसके साथी लादकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे। जहां से दोनों घायलों की हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। बाल्मीकि समाज के सैकड़ों लोग अस्पताल पहुंच गए और उन्होंने घटना का कड़ा विरोध जताया।

*परिजनों ने शीघ्र गिरफ्तारी की उठाई मांग*

मेले में विवाद के बाद दूसरे दिन युवक को गोली लगने के बाद बाल्मीकि समाज के लोगों में काफी आक्रोश है। जिस व्यक्ति को गोली लगी है। उसके परिजनों ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की। शीघ्र गिरफ्तारी न होने पर समाज के लोगों ने विरोध प्रदर्शन की चेतावनी दी। इस पर पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश देने पहुंच गई।