हाथ कागज निर्माता समिति ने प्रदेश के मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया

हाथ कागज निर्माता समिति ने प्रदेश के मंत्री को समस्याओं से अवगत कराया

कालपी, उत्तर प्रदेश हाथ कागज निर्माता समित कालपी का का प्रतिनिधिमंडल कालपी क्षेत्र के विधायक माननीय विनोद चतुर्वेदी के साथ उत्तर प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री माननीय स्वतंत्र देव सिंह से उनके आवास पर मुलाकात करते हुए कालपी के हस्तनिर्मित कागज उद्योग की समस्याओं पर प्रकाश डालते हुए एक लिखित मांग पत्र प्रस्तुत किया इस मांग पत्र को माननीय मंत्री जी ने गंभीरता से पढ़ा तथा इन समस्याओं का अति शीघ्र निराकरण करवाने का आश्वासन भी दिया है।

हाथ कागज निर्मातासमिति के अध्यक्ष पंडित नरेंद्र कुमार तिवारी ने बताया की कालपी शहर का गंदा पानी यमुना नदी में जाता है इस पानी को रोकने हेतु कालपी में अति सीघ्र कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट लगाया जाए जिससे दूषित पानी यमुना नदी में न जाने पाए।

 श्री तिवारी ने बताया कि प्रदूषण नियंत्रण विभाग हमेशा हाथ कागज उद्योग की छोटी-छोटी इकाइयों को परेशान करने के लिए यह कहता रहता है की आपकी फैक्ट्रियों का पानी यमुना नदी में जाने से गंदगी फैलती है जबकि कालपी नगर की 70000 आबादी का पानी उसी एक नाले से जाता है जिसमें कालपी की कागज फैक्ट्री काभी पानी जाता है इसलिए यमुना नदी में गंदा पानी न जाए इसके लिए उत्तर प्रदेश सरकार से कॉमन ट्रीटमेंट प्लांट लगवाने की मांग की गई है और इसके लिए जनपद की जिलाधिकारी महोदयाने भीतत्परता से अच्छे कदम उठाए हैं जिससे कालपी की कागज फैक्ट्री के पानी की समस्या को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके।