कासिमपुर प्रधान सरकार की मंशानुसार गांव में करवा रहे है कार्य!
उरई(जालौन)-
ब्लाक माधौगढ़ क्षेत्र के कस्बा गोहन के कासिमपुर में महिला ग्राम प्रधान रमाकान्ती कुशवाहा व प्रतिनिधि चन्द्रशेखर उर्फ गोपी कुशवाहा के द्वारा गांव में विकास कार्य को गति दी जा रही है। विकास कार्यों में जुटे ग्राम प्रधान शासन की मनशानुसार गांव में काम करवा रहे है। और गांव को उन्नति ओर ले जाने का भरसक प्रयास कर रहे है। ग्राम प्रधान ग्राम पंचायत में सीएससी का निर्माण करवा रहे है। नाली इन्टरलांक सीसी रोड आदि का पूरी ईमानदारी से निर्माण करवा रहे है। जिससे ग्रामीणों को रास्ते से निकले में दिक्कत ना हो और गांव की हर एक गली और रास्ता पक्का हो जाऐ। सरकार का गड्ढा मुक्त रास्तों का अभियान पूरा हो सके। ग्राम प्रधान के द्वारा करीब 60 से 80 गायों की देखरेख की जा रही है। उनके चारा भूसा खाने पीने रहने की पूरी उत्तम व्यवस्था की जा रही है। प्रधान प्रतिनिधि ने कहा है कि हम सरकार के आदेशानुसार गांव में सभी कामों को करवाएंगे। और ग्रामीणों को सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने का काम करेंगे। हर गरीब व्यक्ति को उसकी जरुरत के हिसाब से आवास आदि पात्रता दिलायेंगे। सरकार की गरीबों के लिए चलाई जा रही कल्याण कारी योजनाओं का लाभ अपनी ग्राम पंचायत के हर एक गरीब को दिलायेंगे।