ठेकेदार पर सफाई कर्मचारियों के उत्पीडन का आरोप

ठेकेदार पर सफाई कर्मचारियों के उत्पीडन का आरोप

ईओ को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन की चेतावनी

शामली। उत्तर प्रदेशीय सफाई कर्मचारी संघ ने ठेकेदार पर आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों के उत्पीडन का आरोप लगाते हुए ठेकेदार पर कार्रवाई न होने पर विरोध प्रदर्शन किए जाने की चेतावनी दी है। इस अवसर पर पालिका के अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा गया। जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेशीय कर्मचारी संघ ने गुरुवार को नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि आउटसोर्सिंग सफाई कर्मचारियों का ठेका एपी सर्विस प्रोवाइडर के नाम है जिसका संचालन माजरा रोड निवासी एक व्यक्ति करता है। उन्होंने कहा कि जुलाई 2022 में ठेका छोडा गया है तब से आज तक इनके द्वारा किसी भी ठेका सफाई कर्मचारी का ईपीएफ जमा नहीं किया गया है और न ही इनके द्वारा पिछले माह अक्तूबर का वेतन भी आज तक नहीं दिया गया है। उन्होंने आरोप लगाया कि ठेकेदार द्वारा सफाई कर्मचारियों को डरा धमकाकर 1 हजार तो किसी से 500 रुपये की मांग कर रहा है वहीं 10 रुपये का स्टाम्प भी मांग रहा है तथा अपनी मनमानी शर्तें लिखकर उस स्टाम्प पेपर पर कर्मचारियों के साइन करा रहा है जिससे कर्मचारियों में भय बना हुआ है। हर रोज फोन कर धमकी देता है। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने सभी कर्मचारियों का ईपीएफ खाता भी लॉक कर दिया है जिसमें कोई भी लेनदेन नहीं हो पा रहा है जिससे कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड रहा है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सफाई कर्मचारियों का उत्पीडन बंद नहीं हुआ और ठेकेदार द्वारा दो दिन के अंदर जुलाई से अक्तूबर तक का ईपीएफ की धनराशि एवं अक्तूबर माह का वेतन नहीं दिया जाता तो सभी कर्मचारी सफाई कार्य बंद कर कार्यालय में बैठकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर देंगे। यदि दो दिन में कर्मचारियों को न्याय न मिला तो यूनियन जनपद स्तर पर भी विरोध प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएगी। इस मौके पर देवेन्द्र कुमार बिडला, अश्वनी तेश्वर, प्रदीप मायूस सहित अन्य कर्मचारी भी मौजूद रहे।