प्रधान पुत्र और उसके साथियों पर डीजे जलाने का आरोप, गाली गलौज, दबंगई ,जान से मारने की धमकी से परिवार दहशत में
संवाददाता मो जावेद
छपरौली। देर रात डीजे बजाने से मना करने पर नाराज प्रधान पुत्र और तीन अन्य सहयोगियों ने घर की बाहर से कुंडी लगाकर डीजे में लगाई आग | थाना पुलिस में मामला जाते ही, किया समझौता, अब कर रहे हैं मानने से इंकार | दबंगई, जातिसूचक शब्दों आ प्रयोग और मार डालने तक की धमकी से दहशत में पीड़ित परिवार |
बौढा गांव निवासी अरुण कुमार ने बताया कि, बीते 7 दिसंबर की रात्रि में करीब 2.30 बजे घर के सामने डीजे खडा किया हुआ था कि, देर रात गांव के कुछ युवक उनके घर आकर डीजे बजाने का दबाव बनाने लगे। डीजे डीजे बजाने से मना करने पर थोडी देर बाद शरारती युवकों ने जाति सूचक शब्दों का प्रयोग कर भद्दी भद्दी गाली देते हुए घर के बाहर लगे दरवाजे का कुण्डा लगा कर ,डीजे मे आग लगा दी थी। जिससे डीजे जल कर पूरी तरह नष्ट हो गया था।
पीडित के परिजनों ने थाने में घटना की सूचना देकर शरारती युवकों के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग की थी। पीडित अरूण ने बताया कि, इस संबंध मे थाने में गांव के गणमान्यों व शरारती युवकों के परिजनों ने आपसी समझौता कराते हुऐ 3 लाख ₹ पीडित को देने का वादा किया था। पीड़ित ने बताया कि, जब उनसे ₹3 लाख देने की बात कहीं ,तो उन्होंने दबंगई दिखाते हुए पैसे देने से मना कर दिया और गालीगलौज व जान से मारने की घमकी देते कहा कि ,अगर पैसे मांगने आये ,तो जान से मार देगे।
पीड़ित ने मंगलवार को अपने परिजनों के साथ थाने पहुंचकर दोबारा शरारती तत्वों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की। उधर थाना प्रभारी नितिन पाण्डेय ने बताया कि, दोनो पक्षो मे लिखित रूप से आपसी समझौता हो गया था। दोनों पक्षों ने थाने में आकर कानूनी कार्यवाही न करने का लिखित रूप से प्रार्थना पत्र दिया था। मगलवार को पीडित डीजे संचालक अरूण ने दोबारा तहरीर दी है। ग्राम प्रधान के पुत्र प्रशांत पुत्र सूरज प्रधान ,मयंक पुत्र गजे सिंह शीशन पुत्र महावीर विशाल पुत्र रोहतास के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है |