मासूम शौर्य की डेडबॉडी मिली, प्रापर्टी और पैसे के कारण चाचा ने की हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में

मासूम शौर्य की डेडबॉडी मिली, प्रापर्टी और पैसे के कारण चाचा ने की हत्या, पुलिस ने लिया हिरासत में

ब्यूरो डा योगेश कौशिक

बागपत |फखरपुर में 6 दिन पूर्व गुम हुए मासूम शौर्य की डेडबॉडी मिली | पुलिस ने शव को लिया कब्जे में | डाग स्कावड की मदद से हत्या अभियुक्त का पता लगाने की तैयारी | गाँव से करीब एक डेढ किमी दूर खेत में मिली डेडबॉडी |

तमाम तरह की कांबिंग के बावजूद 6 दिन से लापता मासूम बच्चे का शव मिला | 7 साल के मासूम की रस्सी से गला घोंटकर की गई थी हत्या | मासूम की हत्या कर शव को गड्ढ़े में छिपाया गया था | सगे चाचा ने की मासूम शौर्य की हत्या | प्रोपर्टी व पैसे के कारण की गई शौर्य की हत्या | पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया | खेकड़ा कोतवाली क्षेत्र के फखरपुर गांव के जंगल मे शव मिला |