स्वामी श्रद्धानन्द बलिदान दिवस व चौ चरण सिंह की जयंती पर यज्ञशाला का उद्घाटन व गोष्ठी
संवाददाता मो जावेद
छपरौली | नगर स्थित एम एज्युकेशन पब्लिक स्कूल में स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान एवं चौ चरण सिंह के जन्मदिवस पर नवनिर्मित यज्ञशाला का उद्धाटन एवं यज्ञ का आयोजन कर दोनों महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए।
वक्ताओं ने कहा ,महापुरुष किसी व्यक्ति विशेष, पार्टी, किसी जाति व परिवार के नहीं होते, वह सम्पूर्ण राष्ट्र व सर्व समाज के होते हैं। हम सभी को उनसे प्रेरणा लेकर समाज का सुधार करते हुए राष्ट्र के निर्माण में सहयोग करना चाहिए।
इस अवसर पर मुख्य रूप से नरेन्द्र आर्य, समाजसेवी आरआरडी उपाध्याय, प्रधानाचार्य जितेन्द्र कुमार आर्य, प्रतीक, गौरव, महेश आर्य, गौतम, मोहित, अनिता, पूनम, संगीता, निशां, स्वेता, तनु, आरजू , ललिता, दिशा, साक्षी आदि उपस्थित रहे।