चित्रकूट-ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 फरवरी को - उत्कृष्ट विद्यार्थियो को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल ।

चित्रकूट-ग्रामोदय विश्वविद्यालय का 11वां दीक्षांत समारोह 29 फरवरी को  - उत्कृष्ट विद्यार्थियो को दिए जाएंगे गोल्ड मेडल ।

चित्रकूट: महात्मा गांधी चित्रकूट ग्रामोदय विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 29 फरवरी को होना सुनिश्चित हुआ है। सद्गुरु श्री रितेश्वर महाराज पीठाधीश्वर आनंद धाम पीठ वृंदावन, इस अवसर पर दीक्षांत भाषण देंगे। रजत जयंती भवन स्थित बोर्ड रूम में दीक्षांत समारोह के तैयारियों की समीक्षा करते हुए कुलपति प्रो भरत मिश्रा ने आयोजन को गरिमामय ढंग से सम्पन्न कराने के लिए आयोजन समिति के पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी विश्वविद्यालय के लिए दीक्षांत समारोह बडा ही महत्वपूर्ण होता है। समारोह के संयोजक प्रो आई पी त्रिपाठी अधिष्ठाता विज्ञान और पर्यावरण संकाय ने पृथक पृथक गठित व्यवस्था समितियों के कार्यों और प्रगति पर प्रकाश डाला। बैठक में यूजी, पीजी और पीएचडी डिग्री के लिए पात्र विद्यार्थियों की सूची प्रस्तुत की गई। गोल्ड मैडल हासिल करने वाले विद्यार्थियों के नामों की जानकारी दी गई। अतिथि स्वागत, सम्मान, अनुशासन के लिए निर्धारित कमेटी ने अपनी योजना प्रस्तुत किया। अकादमिक और परिणाम शाखा ने अपनी योजना प्रस्तुत किया। बैठक में दीक्षांत समारोह के व्यवस्था समिति के पदाधिकारियों सहित संकायों के अधिष्ठाता, निदेशक, विभागाध्यक्ष, अनुभाग प्रमुख मौजूद रहे।