चित्रकूट-कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का सही तरीके से कराएं संचालन - डीएम।

चित्रकूट-कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का सही तरीके से कराएं संचालन - डीएम।

चित्रकूट: जिलाधिकारी अभिषेक आनन्द की अध्यक्षता में शुक्रवार को नगर पालिका, नगर पंचायत एवं डूडा विभाग के अंतर्गत कराए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक कलेक्टरेट सभागार में हुई।

  जिलाधिकारी ने राज्य वित्त, 15वां वित, पंचम वित्त आयोग, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र, वारिस प्रमाण पत्र, अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, वॉल पेंटिंग, एस डब्ल्यू एम, अपशिष्ट प्रबंधन, हाउस टैक्स, पॉलिथीन, अंत्येष्टि स्थल, दीनदयाल योजना, प्रकाश व्यवस्था, नगर सृजन योजना, सड़क और नाली निर्माण, मुख्यमंत्री नगर सृजन योजना, जल निकासी, पेयजल आपूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन आदि कार्यों की समीक्षा की।

   जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि जो भी निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं, उसे शासन की मंशा के अनुरूप गुणवत्ता पूर्ण कराया जाए। साथ ही जो नए निर्माण कार्य कराए जाने हैं, उसमें टेंडर प्रक्रिया कराकर कार्य शुरू कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिए कि शहर का कूड़ा प्रत्येक दशा में 15 जनवरी तक एमआरएफ सेंटर पर ही डाला जाए। उन्होंने कहा कि पॉलीथिन पर कार्यवाही कर जुर्माना कराया जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मानिकपुर को निर्देश दिए कि जिन निर्माण कार्यों में प्रगति नहीं हो रही है, उसमें प्रगति कराई जाए। अगर प्रगति नहीं होती है तो सम्बन्धित ठेकेदारों के खिलाफ कार्यवाही सुनिश्चित करें। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत राजापुर को निर्देश दिए कि जलापूर्ति के कार्यों को कराएं अगर समय से कार्य नहीं होगा तो आपकी जिम्मेदारी तय करते हुए पेयजल आपूर्ति का कार्य जल निगम और जल संस्थान को करने के लिए दिया जाएगा। अधिशासी अधिकारी नगर पंचायत मऊ को निर्देश दिए कि एमआरएफ सेंटर जो बना है, उसमें जो बाउंड्री वाल निर्माण का कार्य शेष है, उसमें प्रगति कराई जाए। अधिशासी अधिकारी नगर पालिका से कहा कि यूपीटी तिराहा एवं खोही तिराहा पर शौचालय का निर्माण कराया जाए। साथ ही बेड़ी पुलिया के स्वच्छ शौचालय की मरम्मत करके शुरू कराया जाए। उन्होंने जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन को निर्देश दिए कि कंपोस्ट प्लांट के लिए भी व्यवस्था कराई जाए। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारियों को निर्देश दिए कि कान्हा गौशाला व अस्थाई गौशालाओं का संचालन सही तरीके से किया जाए। ठंड को देखते हुए तिरपाल, बोरा, अलाव आदि की व्यवस्था रहे। उन्होंने कहा कि डूडा विभाग के अंतर्गत वेंडर एवं फैमिली प्रोफाइलिंग के कार्यों को समय से कराकर सभी अधिशासी अधिकारी उपभोग प्रमाण पत्र भेजें तथा जो प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के लाभार्थियों का सत्यापन कराया जाना है, उसको भी तत्काल कराकर सूची डूड़ा को उपलब्ध कराए। उन्होंने परियोजना अधिकारी डूडा से कहा कि जिन आवासों के लाभार्थियों को द्वितीय व तृतीय किस्त देना है उन लाभार्थियों का जिओ टैग कराकर धनराशि दी जाए।

     इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वंदिता श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी पंकज वर्मा, अग्रणी जिला प्रबंधक इंडियन बैंक तुलसीराम, अधिशासी अभियंता जल संस्थान डी के सतसंगी, अधिशासी अधिकारी कर्वी लाल जी यादव, राजापुर बी एन कुशवाहा, मानिकपुर भारत सिंह, मऊ बीके त्रिपाठी, जिला समन्वय डूडा संतोष कुमार एवं जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन शिवा कुमार आदि मौजूद रहे।