जिलाधिकारी ने किया महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर का औचक निरीक्षण।

जिलाधिकारी ने किया महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालापुर का औचक निरीक्षण।

चित्रकूट: जिलाधिकारी शिवशरणप्पा जीएन ने मंगलवार को महर्षि बाल्मीकि आश्रम लालपुर में कराये जा रहे पर्यटन विकास कार्यों का औचक निरीक्षण किया।

    निरीक्षण के दौरान उपनिदेशक प्रभागीय वनाधिकारी नरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि बाल्मीकि आश्रम में पर्यटन विकास के अंतर्गत प्रथम फेज में दो गेट निर्माण, शेड, सीढियों का निर्माण, वॉटर टैंक, रेलिंग, शौचालय, यात्री शेड, बेंचेज, लाइटिंग आदि का कार्य कराया गया है। जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी से कहा कि महर्षि बाल्मीकि की मूर्ति के सामने जो पौधे लगाए गए हैं, उनको दूसरे स्थान पर लगाया जाए, पेंटिंग कराई जाए। मूर्ति में लाइटिंग का कार्य जो शेष है, उसे पूरा कराया जाए। उन्होंने क्षेत्रीय पर्यटन अधिकारी अनुपम श्रीवास्तव से कहा कि असावर माता मंदिर की जो सीढियों का कार्य शेष है, उसे फेज टू में लेकर कराया जाए। उप जिलाधिकारी मानिकपुर पंकज वर्मा से कहा कि रोपवे के निर्माण के लिए जो वन विभाग की जमीन ली जानी है, उसमें देख ले की कितनी जमीन लगेगी ताकि अन्य जगह वन विभाग को भूमि उपलब्ध कराई जा सके। यहां की साफ सफाई अच्छी तरह से कराई जाए। मुख्य गेट के पास जो स्लोप है, वहां पर स्टेप बनाया जाए। उन्होंने कहा कि ऊपर शौचालय यूरिनल प्रकाश व्यवस्था को भी फेज टू में लिया जाए।

    इसके बाद जिलाधिकारी ने पर्यटन विकास के अंतर्गत पर्यटन सुविधा केन्द्र व सांस्कृतिक भवन निर्माण का भी निरीक्षण किया। जिसमें कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों ने बताया कि दोनों कार्यों में रिटेनिंग वॉल का कार्य पूरा हो गया है। पर्यटन सुविधा केन्द्र में छत पड गई है, शेष कार्य चल रहा है। सांस्कृतिक भवन में छत पड रही है। जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था यूपीपीसीएल के अधिकारियों को निर्देश दिए की शासन द्वारा निर्माण कार्य के लिए जो समय सीमा निर्धारित की गई है, उसी के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कराया जाए।