राजापुर नगर पंचायत में स्वच्छता की नई पहल: स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का शुभारंभ।
राजापुर, चित्रकूट: नगर पंचायत राजापुर ने स्वच्छ भारत मिशन के तहत रविवार को स्वच्छ वार्ड प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस अनूठी पहल का उद्देश्य नगर के सभी वार्डों को स्वच्छता के मामले में प्रेरित करना और उन्हें जागरूकता के माध्यम से स्वच्छता के सर्वोच्च मानकों तक पहुंचाना है।
कार्यक्रम का उद्घाटन नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा, ब्रांड एंबेसडर सुरेश जायसवाल, और जिला कार्यक्रम प्रबंधक शिवा कुमार ने किया। उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता के महत्व पर प्रकाश डालते हुए बताया कि इस प्रतियोगिता के तहत नगर के 15 वार्डों में स्वच्छता का आकलन किया जाएगा। 1,100 अंकों पर आधारित इस मूल्यांकन में, प्रत्येक वार्ड को सफाई, कचरा प्रबंधन, शौचालय स्वच्छता, और जागरूकता अभियानों के आधार पर परखा जाएगा।
सम्मान समारोह
प्रतियोगिता का मूल्यांकन 5 दिसंबर तक पूरा होगा, जिसके बाद जन जागृति दिवस पर 6 दिसंबर को तीन सर्वश्रेष्ठ वार्डों को पुरस्कृत किया जाएगा। यह आयोजन न केवल स्वच्छता को बढ़ावा देगा, बल्कि नागरिकों को इस दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित करेगा।
स्वच्छ शौचालय अभियान का अनावरण
इस अवसर पर स्वच्छ शौचालय अभियान के तहत नगर में सामुदायिक और सार्वजनिक शौचालयों पर स्वच्छ सारथी क्लब द्वारा बनाई गई सांकेतिक वॉल पेंटिंग का भी अनावरण किया गया। "स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी" थीम पर आधारित इन पेंटिंग्स ने स्वच्छता के प्रति एक सशक्त संदेश दिया।
उपस्थिति और सहयोग
इस कार्यक्रम में सभासद जितेंद्र कुमार सोनकर, उर्मिला देवी, गजराज, रामनारायण, और सीता देवी, समेत कई गणमान्य नागरिक एवं अधिकारी उपस्थित रहे। नगर पंचायत अध्यक्ष संजीव मिश्रा ने कहा, "यह प्रतियोगिता प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत मिशन को मजबूती प्रदान करने का प्रयास है। हमारा उद्देश्य स्वच्छता को केवल जिम्मेदारी नहीं, बल्कि हर नागरिक की आदत बनाना है।"
नागरिकों में उत्साह
कार्यक्रम के दौरान नागरिकों में भी भारी उत्साह देखा गया। प्रतियोगिता ने सभी वार्डों में स्वच्छता को लेकर एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा की भावना को जन्म दिया है। इस पहल से न केवल नगर की सूरत बदलेगी, बल्कि स्वच्छता के प्रति एक नई जागरूकता भी विकसित होगी।
राजापुर नगर पंचायत का यह प्रयास स्वच्छता की ओर एक बड़ा कदम है और निश्चित रूप से अन्य नगरोंके लिए प्रेरणा बनेगा।