सुरसेन गांव में हुई तीन बड़ी चोरियों का खुलासा, दो शातिर चोर गिरफ्तार।
राजापुर, चित्रकूट: पुलिस ने सरधुवा थानाक्षेत्र के सुरसेन गांव में हुई चोरी का खुलासा करते हुए कौशांबी जिले के वैशकाटी गांव के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से चोरी के बहुमूल्य जेवर बरामद किए गए हैं। यह सफलता पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार सिंह के निर्देशन और सरधुवा थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी की टीम की सक्रियता से संभव हो सकी।
चोरी का मामला:
बीती 5 अगस्त को सुरसेन गांव निवासी मोहम्मद शरीफ ने अपने घर में हुई सेंधमारी और लोहे की अलमारी से जेवर चोरी की शिकायत सरधुवा थाने में दर्ज कराई थी। पुलिस अधीक्षक ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक चक्रपाणि त्रिपाठी और क्षेत्राधिकारी जयकरण सिंह के पर्यवेक्षण में विशेष जांच टीम गठित की।
गिरफ्तारी का ऑपरेशन:
रविवार को उपनिरीक्षक मुन्नीलाल के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कौशांबी जिले के करारी थाने के वैशकाटी गांव के रहने वाले मुकेश उर्फ बकोली और संता उर्फ बंटोली को पयस्वनी नदी के पुल के पास से गिरफ्तार कर लिया।
जमीन के नीचे छिपा रखा था चोरी का माल:
गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में आरोपियों ने सुरसेन के अलावा रैपुरा थाना क्षेत्र के करौंदी कला और सीतापुर चौकी के रानीपुर भट्ट में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूल की। उन्होंने बताया कि चोरी का सारा माल जमीन के नीचे दबा दिया गया था। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर माल बरामद कर लिया।
टीम की सफलता:
इस अभियान में उपनिरीक्षक मुन्नीलाल, मुख्य आरक्षी बृजेन्द्र कुमार, आरक्षी शक्ति सिंह और चालक राहुल पुरी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
पुलिस का बयान:
थाना प्रभारी आशुतोष तिवारी ने बताया, "दोनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा रही है। हमारी टीम ने त्वरित कार्रवाई कर तीन बड़ी चोरियों का खुलासा कर अपराधियों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है।"
जनता का भरोसा मजबूत:
इस सफलता से क्षेत्रीय लोगों में पुलिस के प्रति विश्वास बढ़ा है। पुलिस की मुस्तैदी और सतर्कता ने एक बार फिर साबित कर दिया कि अपराधी कितना भी शातिर क्यों न हो, कानून के लंबे हाथोंसे बच नहीं सकता।