विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक से की न्याय की अपील, कहा- "मेरी दुकान हटाने की साजिश हो रही है"

विधवा महिला ने पुलिस अधीक्षक से की न्याय की अपील, कहा- "मेरी दुकान हटाने की साजिश हो रही है"

चित्रकूट, भरतकूप थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में एक विधवा महिला सावित्री ने पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर अपनी परेशानियों का जिक्र किया है। महिला ने बताया कि उसने खरैहा निवासी एक व्यक्ति से 1050 वर्ग फीट जमीन दो लाख रुपये में खरीदी थी, और वहां अपनी छोटी सी चाय की दुकान चलाने के लिए कई निर्माण कार्य किए थे। शौचालय और दीवार का निर्माण कर गेट भी लगवाया, लेकिन अब कुछ अराजकतत्व उसे परेशान कर रहे हैं और उसकी दुकान हटाने की साजिश रच रहे हैं।

सावित्री का कहना है कि उनके द्वारा खरीदी गई जमीन पर कई महीनों से उनका काम चल रहा था, लेकिन अब उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा है। उनका आरोप है कि ये तत्व जबरन उनकी दुकान को हटाने का प्रयास कर रहे हैं, जिससे उनके जीवन की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है।

महिला ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच की अपील की है और न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि पुलिस प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर उन्हें इंसाफ दिलाएगा।

यह मामला ग्रामीण क्षेत्र में महिलाओं की सुरक्षा और उनके व्यवसाय के अधिकारों की रक्षा की आवश्यकता को भी उजागर करता है।