चित्रकूट में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने ठंड में अवकाश की मांग की।

चित्रकूट में आंगनबाड़ी कर्मचारियों ने ठंड में अवकाश की मांग की।

चित्रकूट: आंगनबाड़ी कर्मचारी एवं सहायिका एसोसिएशन की जिलाध्यक्ष ऊषा द्विवेदी ने प्रशासन से शीतकालीन अवकाश की मांग की है। उनका कहना है कि वर्तमान में बर्फीली ठंड के कारण सभी प्राथमिक और माध्यमिक विद्यालयों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया है, लेकिन इसके बावजूद आंगनबाड़ी केंद्रों को विद्यालय परिसरों में संचालित किया जा रहा है, जहां ठंड के कारण सन्नाटा पसरा रहता है।

जिलाध्यक्ष ने बताया कि ठंड में बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है। विद्यालय परिसरों में बच्चों के साथ कोई भी अप्रिय घटना घट सकती है, जिससे न केवल बच्चों की सेहत पर असर पड़ सकता है, बल्कि कर्मचारी भी जोखिम में पड़ सकते हैं।

ऊषा द्विवेदी ने जिला कार्यक्रम अधिकारी को पत्र भेजकर मांग की है कि शीतकालीन अवकाश की घोषणा की जाए ताकि बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके और आंगनबाड़ी केंद्रों को भी बंद रखा जाए। उन्होंने बताया कि यदि अवकाश की घोषणा नहीं की जाती है, तो बच्चों और कर्मचारियों के लिए गंभीर परिणाम हो सकते हैं।

यह मांग अब प्रशासन की ओर से गंभीरता से विचार करने की आवश्यकता को प्रकट कर रही है, ताकि ठंड के इस मौसम में बच्चों और कर्मचारियों की सुरक्षा का उचित ध्यान रखा जा सके।