चित्रकूट जिला कारागार में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, बंदियों को मिली नई उम्मीद।

चित्रकूट जिला कारागार में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर, बंदियों को मिली नई उम्मीद।

चित्रकूट, 5 जनवरी: चित्रकूट के जिला कारागार में रविवार को एक अनूठा और सराहनीय कदम उठाया गया जब सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय, जानकीकुंड द्वारा निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्देश्य कारागार में निरुद्ध बंदियों की आंखों की स्वास्थ्य समस्याओं का समाधान करना और उनकी दृष्टि में सुधार लाना था।

इस शिविर में सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय के चिकित्सक मतगंजन प्रसाद शुक्ला और उनकी टीम ने जेल में निरुद्ध सभी बंदियों का नेत्र परीक्षण किया और उन्हें चश्मे की आवश्यकता होने पर उचित सलाह दी। इस शिविर में शामिल अन्य चिकित्सक टीम के सदस्य कृष्ण चंद, पीयूष द्विवेदी, नरेंद्र त्रिपाठी और अनीस धतुरहा (आप्टोमैट्रिस्ट) ने भी अपनी सेवाएं दी।

जेल अधीक्षक शशांक पाण्डेय ने शिविर की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल बहुत ही सराहनीय है, जो न केवल बंदियों की आंखों की देखभाल कर रही है, बल्कि उन्हें एक नई दृष्टि भी दे रही है। उन्होंने बताया कि जिन बंदियों को चश्मा लगाने की आवश्यकता पाई गई है, उनके लिए कारागार प्रशासन जल्द ही चश्मे की व्यवस्था करेगा।

इस शिविर ने जेल में निरुद्ध बंदियों को एक नई उम्मीद दी है। जेल प्रशासन ने इस पहल के लिए सद्गुरु नेत्र चिकित्सालय और उनकी टीम का धन्यवाद किया। शिविर में जिला प्रोग्राम कोआर्डिनेटर चेतन शुक्ला, काउंसिलर मानवेंद्र काउंसिलर और जेलर संतोष कुमार वर्मा भी उपस्थित रहे।

इस निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर ने ना केवल बंदियों को नई दृष्टि दी, बल्कि समाज में सेवा के प्रति सकारात्मक सोच को भी बढ़ावा दिया है।