राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी में बागपत की टीम रही अव्वल, फाइनल में वाराणसी को पछाड़

राज्य स्तरीय सब जूनियर कबड्डी में बागपत की टीम रही अव्वल, फाइनल में वाराणसी को पछाड़

संवाददाता आशीष चंद्रमौलि

बडौत। युवा कल्याण विभाग एवं प्रान्तीय रक्षक दल तथा खेल संघ द्वारा 9 मार्च से 11 मार्च तक अमरोहा के स्पोर्ट्स स्टेडियम मालीखेड़ा में राज्य स्तरीय सब जूनियर वर्ग स्टेट कबड्डी चैंपियनशिप में बागपत जिले की बालक वर्ग टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेल प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष एड विशेष तोमर द्वारा बताया गया कि, फाइनल मुकाबला में बागपत 28 प्वाइंट और वाराणसी 24 प्वाइंट बन पाए, जिससे बागपत जिले ने 4 प्वाइंट के साथ फाइनल का खिताब अपने नाम करते हुए कबड्डी सब जूनियर वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त किया । 

बागपत जिले के टीम कैप्टन रचित तोमर उर्फ अभि,मलकपुर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा , वहीं बेस्ट रेडर के रूप में शुभम राजपूत को चुना गया तथा बेस्ट ऑलराउंडर के रूप में विजय कुमार मलकपुर को चुना गया। बेस्ट डिफेंडर के रूप में बादल को चुना गया। 

कबड्डी टीम को लखनऊ से आए उपनिदेशक युवा कल्याण विभाग अधिकारी आदित्य कुमार द्वारा सम्मानित किया गया, जिसमें आकाश कुमार, दीपक कुमार, बादल तोमर, मो. गुलफाम, शुभम तोमर , सूरज खोखर आदि खिलाड़ियों को अमरोहा के पूर्व विधायक तोताराम व अतुल कुमार जैन चेयरमैन अमरोहा द्वारा मेडल ट्राफी के साथ साथ प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। बता दें कि, टीम के सभी खिलाड़ी शहीद भगत सिंह कबड्डी एकेडमी गुड मंडी बड़ौत में अभ्यास करते हैं।

इस दौरान ऋषि कुमार युवा कल्याण विभाग अधिकारी,विशाल कुमार युवा कल्याण विभाग अधिकारी शामली, मौजूद रहे। वैश्विक डबास युवा कल्याण विभाग अधिकारी बागपत ओर नरेंद्र सिंह जिला कबड्डी सचिव बागपत,अंकित कुमार, सोनू कुमार , हरीश मिश्रा द्वारा विजेता खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए हर्ष व्यक्त किया गया।